रानीखेत। आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की ‘ए’ सर्टिफिकेट परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
इस परीक्षा में आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत, मिशन इंटर कॉलेज रानीखेत, जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत तथा अटल आदर्श उत्कृष्ट इंटर कॉलेज ढोखाने के एनसीसी कैडेट्स ने प्रतिभाग किया।
परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 24 जनवरी को क्रेडिट (प्रायोगिक) परीक्षा तथा दिनांक 25 जनवरी को लिखित परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा में कुल 109 एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया।
परीक्षा के सफल आयोजन में मिशन इंटर कॉलेज रानीखेत के एएनओ अजय चंद, आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत के एएनओ भूपेंद्र सिंह परिहार, जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत के एएनओ इम्तियाज़ अहमद एवं अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज ढोखाने के एएनओ दीपक तिवारी का विशेष योगदान रहा।
इसके अतिरिक्त परीक्षा ड्यूटी हेतु 79 यूके बटालियन एनसीसी, नैनीताल से ड्यूटी पर सब मेजर चंचल सिंह, सीएचएम गोविंद सिंह तथा हवलदार दीपक सिंह रावत ने परीक्षा संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
अधिकारियों की उपस्थिति से परीक्षा का आयोजन शांतिपूर्ण, अनुशासित एवं सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हुआ।


