हल्द्वानी। चौफुला दमवाढूगा निवासी महिला ने HIV POSTIVE पति-पत्नी पर लगाया मारपीट व गलत धंधा करने का आरोप लगाया है तथा काठगोदाम थानाध्यक्ष को शिकायती पत्र सौंपा है।
काठगोदाम थाना अध्यक्ष को सौंपें शिकायती पत्र में महिला ने आरोप लगाया कि बबीता शुक्ला अपने देवर श्रवण कुमार के घर प्रसाद देने गई थी, तभी बिजय पाल और उसकी धर्मपत्नी श्वाती और उसकी बहन रेनू यादव बिजय पाल के घर से बाहर आकर बबीता शुक्ला को गन्दी गन्दी गाली देते हुए निकले और बबीता शुक्ला के साथ हाथापाई / मारपीट करने लगे बिजय पाल और उसकी धर्मपत्नी श्वाती ये दोनों HIV POSTIVE है।
बिजय पाल की बहन रेनू यादव गलत काम और धंधा भी करती है और दूसरों से भी करवाती है और बिजय पाल गैर मर्दों से सम्बन्ध बनाता है और गैर मर्दो को सम्बन्ध बनाने के लिए लोगो को फोन करके गलत काम करने के लिए भी बुलाता है ।
जिसका हमारे पास ओडियों रिकोर्डिंग भी है और जिससे हमारे मोहल्ले में छोटे छोटे बच्चों को खतरा है बिजय पाल की हमारे पास ओडियों रिकोर्डिंग भी है अतः बिजय पाल को हमारे समाज से दूर करने की कृपा करें।
बिजय पाल और उसकी धर्मपत्नी श्वाती और उसकी बहन रेनू यादव की इन गन्दी हरकतों से पूरे गाँव वाले भी परेशान है
काठगोदाम थाना अध्यक्ष से निवेदन है कि हमारी इस प्रार्थना पत्र को गम्भीरता से लेते हुए इस पर जल्द से जल्द रिर्पोट/कार्यवाही करने की कृपा करें।
