रानीखेत : चिलियानौला निकाय चुनाव मे निर्दलीय अध्यक्ष प्रत्याक्षी कबिन्द्र सिंह कुवार्बी ने रैली निकालकर किया जन सम्पर्क

Share from here

रानीखेत चिलियानौला नगर पालिका निकाय चुनाव मे निर्दलीय अध्यक्ष पद प्रत्याक्षी कबिन्द्र सिंह कुवार्बी (गणेश दा) ने रैली निकालकर किया जन सम्पर्क।

रिपोर्ट- बलवन्त सिंह रावत

रानीखेत। निकाय चुनाव में मतदान की तारीख ज्यो ज्यो नजदीक आ रही है। इसी को ध्यान मे रखते हुए आज निर्दलीय अध्यक्ष पद प्रत्याक्षी कबिन्द्र सिंह कुवार्बी (गणेश दा) ने अपने समर्थको के साथ घोड़ीखाल मे इकट्ठा होकर चिलियानौला बाजार होते हुए हर वार्डो मे जाकर जनसम्पर्क किया।

वही वक्ताओ ने क्षेत्रीय जनता से अध्यक्ष पद के लिए कबिन्द्र सिंह कुवार्बी (गणेश दा) के लिए वोट करने की अपील की।

अध्यक्ष पद प्रत्याक्षी कबिन्द्र सिंह कुवार्बी (गणेश दा) ने कहा कि नगर पालिका मे जो भी परेशानिया है। सर्वप्रथम यहा पर वन भूमि की समस्या है। मै भूमि का निस्तारण, पीने के पानी की समस्या, बिजली की समस्या, सफाई की समस्या सहित नगर पालिका की अन्य सभी मुद्दो पर चुनाव लड़ रहा हूँ।

इन सभी समस्याओ को सुधार कर अपनी नगर पालिका को स्वच्छ और सुन्दर बनाकर पूरा करुगां।

उन्होंने कहा कि एक तरफ बड़ी बड़ी पार्टीयों के उम्मीदवार सामने है।

जो क्षेत्रीय जनता को झूठे सपने दिखा रहे है। लेकिन मेरे साथ मेरी चिलियानौला की पूरी जनता है। जो मुझे जीताकर अध्यक्ष बना रही है।

इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रेम सिंह कुवार्बी, दीवान सिंह कुवार्बी, चन्दन सिंह कुवार्बी, नवीन सिंह कुवार्बी, सुरेश सिंह कुवार्बी, जीवन सिंह कुवार्बी, लक्ष्मण कुवार्बी, देवेन्द्र कुवार्बी, कमल सिंह कुवार्बी, दामोदर पाण्डेय, मीना कुवार्बी, अंजू कुवार्बी, मुन्नी कुवार्बी, अम्बिका कुवार्बी, मधु कुवार्बी, चित्रा कुवार्बी सहित अनेको स्थानीय समर्थक उपस्थित रहे।


Share from here
See also  अल्मोड़ा : जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत ग्रेहा ग्रीन अवार्ड में फाइव स्टार रेटिंग से सम्मानित
error: Content is protected !!