रिपोर्टर बलवंत सिंह रावत
रानीखेत। कुमाऊँ रेजिमेंटल सेंटर, रानीखेत में आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास एवं धार्मिक श्रद्धा के साथ मनाया गया। ऐतिहासिक मंकामेश्वर मंदिर परिसर में सुबह से ही भजन-कीर्तन और मंत्रोच्चार की गूंज सुनाई देती रही। मंदिर को फूलों, रंग-बिरंगी झालरों और दीपमालाओं से सजाया गया, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।
कार्यक्रम का शुभारंभ मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना एवं भगवान श्रीकृष्ण के अभिषेक से हुआ। इसके बाद कुमाऊँ रेजिमेंटल सेंटर के जवानों, अधिकारियों एवं उनके परिवारजनों ने भक्ति गीत और झांकियों के माध्यम से भगवान कृष्ण के बाल रूप, रास लीला और महाभारत के प्रसंगों का जीवंत चित्रण किया।
इस अवसर पर कुमाऊँ रेजिमेंटल सेंटर के कमांडेंट ब्रिगेडियर संजय कुमार यादव वी एस एम सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएँ दीं और भगवान श्रीकृष्ण के आदर्शों को जीवन में अपनाने का आह्वान किया।
धार्मिक उल्लास, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और सामूहिक भक्ति भाव से सम्पन्न यह जन्माष्टमी समारोह देर रात तक चलता रहा, जिसमें रानीखेत के स्थानीय नागरिकों ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया।















