सोने-चांदी की कीमतों में आज वायदा बाजार में तेजी देखने को मिल रही है. MCX पर सोने का अप्रैल वायदा गुरुवार को 85,000 रुपये के भाव को पार कर गया. आज प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 85,830 रुपये तक पहुंच गई है।
शुरुआती कारोबार में इसका भाव 0.41 परसेंट की उछाल के साथ 349 रुपये तक पहुंच गया.
सोने और चांदी के भाव में हुआ इतना इजाफा
इसी बीच एमसीएक्स पर चांदी का मार्च वायदा अनुबंध 0.08 परसेंट या 78 रुपये की मामूली बढ़त के साथ 95,580 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर खुला. बुधवार को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने और चांदी का मिलाजुला रुख देखने को मिला. इसी तरह से मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर अप्रैल में डिलीवर होने वाला सोना 0.05 परसेंट के नुकसान के साथ प्रति 10 ग्राम 85,481 रुपये के भाव पर बंद हुआ. वहीं MCX पर मार्च में डिलीवर होने वाले चांदी के अनुबंध की कीमत 0.99 परसेंट की बढ़त के साथ 95,502 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ।
सोने-चांदी की कीमतों में बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को मिला. अमेरिकी शेयर सूचकांक में इनकी कीमत उम्मीद से अधिक बढ़ा और जनवरी के महीने में 0.3 परसेंट के मुकाबले 0.5 परसेंट पर आ गया और सालाना सीपीआई भी 3.0 परसेंट तक बढ़ गया।
जनवरी के महीने में अमेरिका के कोर सीपीआई में भी 0.3 परसेंट की अपेक्षित बढ़त के मुकाबले 0.4 परसेंट की वृद्धि हुई. निवेश के सुरक्षित विकल्पों के चलते सीपीआई की डेटा में अनुमान के मुकाबले अधिक इजाफा हुआ।
धीरे-धीरे कीमतों में आ रही सुधार
हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ब्याज दरों को कम करने की बात कहने के बाद सोने और चांदी की कीमतों में सुधार देखने को मिला, जबकि अमेरिका फेड ने नीतिगत ब्याज में कोई बदलाव नहीं करने की बात कही।