70 वर्षीया महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

Share the News

अल्मोड़ा। काफलीगैर तहसील के असों-मल्लाकोट में 70 वर्षीय धर्मा देवी पत्नी गोविंद सिंह घर पर अकेली रहती हैं। सुबह वह देर तक नहीं जागी।

आसपास के लोगों ने घर से धुंआ उठता देखा। अंदर से दरवाजे बंद थे।

काफी शोरगुल के बाद भी दरवाजा नहीं खुला। उन्होंने राजस्व पुलिस को सूचना दी। पटवारी किशोर कांडपाल दलबल के साथ गांव पहुंचे। उन्होंने दरवाजा तोड़ा तथा अंदर प्रवेश किया।

वहां वृद्धा अधजली थी। उसके बिस्तर से हल्का धुंआ उठ रहा था। घर में किसी प्रकार का अन्य नुकसान नहीं था। उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

वहीं, मृतका के दो पुत्र हैं। एक हल्द्वानी तथा दूसरा अल्मोड़ा में रहता है।जबकि पति भी हल्द्वानी गए हुए थे।

घटना के बाद गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई है। पटवारी ने कहा कि घटना की सभी कोणों से जांच की जा रही है।

See also  रानीखेत : पीएम श्री राजकीय विद्यालय चिलियानौला मे धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव
error: Content is protected !!