रानीखेत। राजकीय इण्टर कॉलेज खिरखेत के क्रीडा प्रांगण में ब्लाक स्तरीय बालक एवं बालिका वर्ग (अंडर 14-17-19) की कबड्डी प्रतियोगिता सम्पन्न कराई गई।
जिसके मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रधानाचार्य चन्द्रशेखर रहे।
इस कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के टीम प्रभारी चन्दन सिंह मेहरा (रा०इ० का० रघुलीपीपल, संतोष भट्ट (रा०उ०मा०वि० पनद्यट) मनमोहन देव (रा०उ०मा०वि० चिलियानौला), राजीव खाती (रा०३०का० देवलीखेत), अजय चन्द्र (मिशन इ०का० रानीखेत), गीता झर्ना (रा० बा० इ० का० रानीखेत), एवं इण्टर कालेज खिरखेत के श्री जगदीश्न प्रसाद, रोहित सिंह कमलेश पंत. विनय मोहन जोश, रीना पाण्डे, सोनम सैनी मंजू नेगी, तथा समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
प्रतियोगिता में अंडर 17 बालक एवं बालिका वर्ग में रा०आ०३०का० देवीलीखेत प्रथम स्थान प्राप्त किया। खेल प्रभारी श्री मनमोहन देव द्वारा विजेता टीम के प्रतिभागियो को अवगत कराया गया कि यह विजेता टीम दिनांक 06व 07 अक्टूबर 2025 को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अल्मोड़ा में प्रतिभाग करेगी।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य द्वारा सभी टीम प्रभारीयों एवं प्रतिभागियों का प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु धन्यवाद किया गया।















