रानीखेत : उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (UOU) द्वारा “उच्च शिक्षा आपके द्वार” अभियान के अंतर्गत

Share the News

रानीखेत। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (UOU) द्वारा “उच्च शिक्षा आपके द्वार” अभियान के अंतर्गत क्षेत्रीय केंद्र रानीखेत में ट्रांसजेंडर समुदाय के मध्य एक विशेष अभिप्रेरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में सहायक क्षेत्रीय निदेशक  रुचि आर्या एवं कार्यालय सहायक  उमा शंकर सिंह नेगी द्वारा ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए उपलब्ध मुफ्त शिक्षा व्यवस्था तथा विश्वविद्यालय द्वारा संचालित विविध डिग्री, डिप्लोमा एवं प्रमाणपत्र पाठ्यक्रमों की जानकारी विस्तारपूर्वक प्रदान की गई।

प्रतिभागियों ने विश्वविद्यालय के भाषा (Languages) एवं संगीत (Music) विषयक कार्यक्रमों में विशेष रुचि दिखाई।

इस अवसर पर यह भी उल्लेखनीय रहा कि कुछ भारत मूल के विदेशी ट्रांसजेंडर विद्यार्थियों ने भी विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने की इच्छा व्यक्त की।

कार्यक्रम के दौरान समुदाय को उच्च शिक्षा से जोड़ने हेतु दी जा रही निःशुल्क शिक्षा पहल के सभी पहलुओं से अवगत कराया गया तथा उन्हें विश्वविद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया, अध्ययन व्यवस्था एवं लचीली शिक्षा प्रणाली की विस्तृत जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में ‘सूचेतना’ एनजीओ की कार्यकर्ता  दीपा बिष्ट ने भी प्रतिभाग किया और विश्वविद्यालय द्वारा ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए की जा रही इस पहल की सराहना की।

See also  “उच्च शिक्षा आपके द्वार” अभियान के अंतर्गत ताड़ीखेत नवोदय विद्यालय में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का छात्र अभिप्रेरण कार्यक्रम आयोजित
error: Content is protected !!