चमोली। देवाल ब्लॉक मे 20 नवंबर 2025 को बालगड़ना कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमे कुल 15 कर्मचारी के सहयोग से 4725 बच्चो की बालगाड़ना का कार्यक्रम आज संपन्न हुआ ।
जिसमे मुख्य प्रसासनिक अधिकारी अनूप सिंह रावत नोडल अधिकारी ललित प्रसाद टम्टा सहायक नोडल अधिकारी हरीश तोरतियाल वो कंप्यूटर प्रोग्रामर हीरा सिंह बिष्ट सहायक अध्यापक रमेश चंद्र जोशी और हरीश चंद्र सिंह खाती राकेश पुरोहित शिव सिंह फसवान और लिंगड़ी संकुल प्रभारी अरविन्द बिष्ट ज़ी सुनीता मैडम और जितेंद्र मौजूद रहें सभी कर्मचारी द्वारा बड़ी लगन और तलीनता से 75 स्कूल की बाल गड़ना देवाल ब्लॉक मे संपन्न हुई।
















