कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने अलग-अलग गांव में जन मिलन कार्यक्रम में की दर्जनों घोषणाएं।

Share the News

हर क्षेत्र के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध : कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या

रिपोर्ट- बलवन्त सिंह रावत 

रानीखेत। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र के मजखाली मंडल सहित आसपास के गांवों में जन मिलन कार्यक्रम आयोजित कर स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनीं और विकास से जुड़े अनेक महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। 

बता दे कि आज मंत्री रेखाआर्या ने पीपलटाना, मकणों, मंगचौड़ा गांवों में सड़क निर्माण, सोलर लाइट स्थापना, पेयजल सुधार, मंदिर निर्माण व सौंदर्यीकरण समेत कई योजनाओं के लिए विधायक निधि से लाखों रुपए आवंटित करने की घोषणा की।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन फिर से शुरू हो गए हैं, इसलिए जरूरतमंद परिवार ग्राम पंचायत के माध्यम से आवेदन भेजें। वही मंत्री रेखाआर्या ने ग्राम पीपलटाना और मकणों में दो-दो अलग-अलग सीसी रोड बनाने व 10-10 सोलर लाइट लगाने की घोषणा की गई है।

मंगचौड़ा गांव के लिए पेयजल व्यवस्था सुधार में 4 लाख, दो सड़क बनाने के लिए कुल 4.5 लाख और 21 सोलर लाइट की घोषणा की गई।

मंत्री ने महिलाओं से डेयरी और पशुपालन में रोजगार की पहल के लिए प्रस्ताव तैयार कर विभाग को भेजने का आग्रह किया, ताकि सरकारी मदद उपलब्ध कराई जा सके।

उन्होंने विद्यालयों में खेल मैदान निर्माण के लिए जमीन की उपलब्धता एवं आवश्यक दस्तावेज मिलने पर खेल विभाग से बेहतर खेल सुविधाएं दिलाने का आश्वासन भी दिया।

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि आज ग्राम सभा मक़डू, पीपलटाना व मंगचौड़ा की बैठकें हुई हैं और इन बैठकों में लोगों के साथ चर्चा में कुछ विषय निकल कर आएं है।

जिसने आवास, गांव के रास्तों, पेयजल व तारबाड़ के गांव के विद्यालय के दुरुस्तीकरण के संदर्भ में महत्वपूर्ण मांगें आई हैं। जिनको लेकर मैंने अपनी विधायक निधि के माध्यम से जितना हो सकता है उसकी घोषणा की।

इसके साथ ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देषित भी किया है। वही कुछ ययोजनाएं जो जिला योजना के माध्यम से या शासन स्तर पर की जा सकती हैं, उसके लिए भी अग्रिम कारवाही के लिए उनसे पत्राचार किया जायेगा। उन्होनें कहा कि दोनों ही गांवों में ग्राम वासियों की भावनाएं विकास को लेकर काफी ऊर्जावान हैं, और उनकी आवास, शौचालय इत्यादि की ग्राउंड लेवल की समस्याओं का उनके स्तर से निस्तारण हो रहा है। और मैं अपने स्तर से उनकी मांगें, जैसे मंदिर का सौंदर्यीकरण व लिंक मोटर मार्ग का विषय हो, उसके लिए अपनी निधि के द्वारा हमारी यही कोशिश है कि उनको सुविधा प्राप्त हो। 

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने राशन कार्डों मे केवाईसी के बारे मे बताया कि वैसे तो केवाईसी उन सभी राशन कार्ड धारक की होनी है जो भी राशन कार्ड धारक है। लेकिन केवल उन्हीं परिस्थिति में छूट है यदि उसके हाथों के या आंखों के थंब प्रिंट व रेटीना का एक्सेस नहीं मिलता है, ऐसी परिस्थिति में संबंधित लाभार्थी को परेशान न किया जाए, ऐसे निर्देश विभाग को निर्गित किए गए हैं। वही जो व्यक्ति यहां पर उपस्थित नहीं है, जो दूरस्त इलाकों में रहते हों और आने जाने में कई दिन लगते हों, ऐसे में भी विभाग की ओर से डीएसओस को निर्देशित किया गया है कि ऐसे लोगों को परेशान न करें। लेकिन बेहतर यही रहेगा कि वे ई–केवाईसी कराएं। साथ में ये भी निर्देश हैं कि 80 प्रतिशत केवाईसी होने चाहिए। केवल विषम पृष्टि में ही छूट दी है लेकिन राशन से वंचित कोई न रहे इसको सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।

इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष दीवान सिंह जलाल, विधायक प्रतिनिधि भुवन जोशी, मंडल अध्यक्ष दीपक बोरा, ग्राम प्रधान प्रियंका पाण्डेय, ग्राम प्रधान पूजा मेहरा, पूर्व ग्राम प्रधान दिनेश चंद्र पांडेय, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि देवेन्द्र सिंह मेहरा, दीवान सिंह, लक्ष्मण सिंह रावत, राजू रावत, दिनेश बर्मा, जसवंत राम सहित ग्रामीण जनता उपस्थित रही।

See also  उत्तराखंड: पुलिस का 'ऑपरेशन लंगड़ा' जारी, पुलिस बदमाशों में लगी गोली
error: Content is protected !!