फिर बेवफा निकली सोनम: मायके से आई और बॉयफ्रेंड के साथ जेवर और कैश लेकर फरार

Share the News

एक अजब गजब मामला सामने आया है। जहां पुष्पेंद्र सिंह नाम के एक युवक की शादी दिसंबर 2023 में एमपी के दतिया जिले के लरायटा निवासी सोनम से हुई थी।

शादी के बाद सोनम अपने मायके चली गई और वापस नहीं आई।

आती भी थी, तो 10-5 दिन रुकती और मायके चली जाती थी।

पुष्पेंद्र ने बताया कि मेरी कुछ जमीन बीड़ा (बुंदेलखंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी) में चली गई थी। इसका मुझे अच्छा मुआवजा मिला।

इसी रकम से मैंने सोने-चांदी के जेवर बनवाए और कुछ कैश घर पर रख दिया। यही बात सोनम को पता चली और करीब 15 दिन पहले अचानक उसने फोन किया और बोली कि मुझे मायके से ले जाओ।

13-14 नवंबर की रात सोनम अचानक घर से गायब हो गई। जब घर की तलाशी ली गई तो 3.50 लाख रुपए कैश और लाखों के सोने-चांदी के जेवर भी गायब थे।

पड़ोस में लगे सीसीटीवी फुटेज में देर रात एक स्कॉर्पियो कार को जाते हुए देखा गया। पुष्पेंद्र का आरोप है कि यह स्कॉर्पियो उसकी पत्नी के बॉयफ्रेंड अभिषेक की थी।

पति पुष्पेंद्र का कहना है कि थाने और उच्च अधिकारियों को पूरे मामले की जानकारी दी है, लेकिन अब तक उसे न्याय नहीं मिला है। वह अधिकारियों के चक्कर काट रहा है।

See also  रानीखेत : स्व. जयदत्त वैला महाविद्यालय में चलाया गया समान नागरिक संहिता विषयक जागरुकता अभियान
error: Content is protected !!