महिला टीचर स्कूल छोड़ प्रिंसिपल के साथ पहुंची OYO, पति ने दोनों को पकड़ा रंगे हाथ

Share the News

आपने सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल होते देखे होंगे। इन वीडियो में कभी ऐसी चीज आ जाती हैं जो बहुत कुछ सोचने समझने का मजबूर कर देती है।

एक ऐसा ही वीडियो सामने आया हैं उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से जहां महिला टीचर और प्रिंसिपल प्रतापगढ़ जिले के लालगंज स्थित एक ओयो होटल में पकड़े गए हैं।

महिला टीचर शादीशुदा है। सोशल मीडिया पर वायरल इनके वीडियो ने हंगामा मचा दिया है।

एक शादीशुदा महिला टीचर अपने स्कूल के प्रिंसिपल के साथ ओयो में रंगे हाथ पकड़ी गई है। यह मामला उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले का है, महिला टीचर और प्रिंसिपल प्रतापगढ़ जिले के लालगंज स्थित एक ओयो होटल में पकड़े गए हैं।

अमेठी के भेटुआ क्षेत्र के कम्पोजिट स्कूल मे कार्यरत प्रिंसिपल और महिला टीचर ड्यूटी छोड़ ओयो होटल रवाना हो गए थे, पति को पत्नी पर पहले से ही शक था और एक दिन वह इनके पीछे-पीछे गया, पति ने जब अपनी पत्नी को प्रिंसिपल के साथ देखा तो वह आग बबूला हो गया और पत्नी को बाल पकड़कर सड़क पर लाया और उसकी जमकर पिटाई की।

पति ने पत्नी और प्रिंसिपल को रंगे हाथ ओयो होटल में पकड़ा था, इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश भी की, लेकिन पति ने पत्नी को पीटना बंद नहीं किया, ऐसे में लोगों ने इस पूरे नजारे को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।

इस घटना के दौरान लोगों ने ही पुलिस को सूचना दी और पुलिस के आने से पहले पति, पत्नी और प्रिंसिपल सभी मौके से चलते बने। इधर पुलिस इस वायरल वीडियो की जांच कर रही है।

See also  SUV में बैठे लड़के ने खुद को क्यों मारी गोली? सुसाइड वीडियो में भाजपा नेता को ठहराया जिम्मेदार; मचा हड़कंप
error: Content is protected !!