रानीखेत। जय हिन्द भारत के गौरवशाली राष्ट्रीय गीत ‘वन्दे मातरम्’ की रचना के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एसएसबी रानीखेत एवं पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य राष्ट्रभक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवा पीढ़ी को भारत के सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और राष्ट्रीय मूल्यों से परिचित कराना रहा।
प्रार्थना सभा में सामूहिक ‘वन्दे मातरम्’ गायन
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रातःकालीन प्रार्थना सभा में हुआ, जहाँ छात्र-छात्राओं एवं एसएसबी के कार्मिकों ने पूर्ण अनुशासन, उत्साह और सुरीली ध्वनि के साथ सामूहिक रूप से ‘वन्दे मातरम्’ का गायन किया। इस प्रस्तुति से पूरा विद्यालय परिसर देशभक्ति के भाव से ओतप्रोत हो गया।
छात्रों के लिए विशेष क्विज प्रतियोगिता
इसके पश्चात विद्यार्थियों के सामान्य ज्ञान और बौद्धिक क्षमता को परखने हेतु एक विशेष क्विज प्रतियोगिता (प्रश्नोत्तरी) आयोजित की गई। प्रतियोगिता के प्रमुख विषय ‘वन्दे मातरम् का इतिहास’, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम तथा राष्ट्रीय प्रतीक रहे। छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपनी तार्किक एवं बौद्धिक क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर श्री कुमार सुंदरम, द्वितीय कमान अधिकारी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘वन्दे मातरम्’ केवल एक गीत नहीं, बल्कि स्वतंत्रता संग्राम का वह मंत्र है जिसने करोड़ों भारतीयों के भीतर आज़ादी की अलख जगाई। उन्होंने विद्यार्थियों को राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित किया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रेशमा मेहरा ने एसएसबी रानीखेत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है। ऐसे कार्यक्रम बच्चों में किताबी ज्ञान के साथ-साथ राष्ट्र के प्रति कर्तव्यों का भी बोध कराते हैं।
विजेताओं का सम्मान
कार्यक्रम के समापन पर क्विज प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी
गुँजन डशीला, हिमानी मेहरा, पीयूष एवं यशवर्धन
को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। साथ ही अन्य प्रतिभागियों को भी सांत्वना पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक, समस्त स्टाफ सदस्य तथा एसएसबी के अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे।


