जम्मू-कश्मीर में बड़ा हादसा, खाई में गिरा सेना का वाहन, 4 जवान शहीद

Share the News

डोडा (जम्मू-कश्मीर)। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। भद्रवाह–चंबा रोड पर जा रहा सेना का कैस्पर वाहन अनियंत्रित होकर करीब 200 फीट गहरी खाई में गिर गया। इस भीषण दुर्घटना में 4 जवान शहीद हो गए, जबकि 12 अन्य सैनिक घायल बताए जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार सेना का कैस्पर वाहन डोडा क्षेत्र से गुजर रहा था। जिस सड़क पर वाहन चल रहा था, उसकी स्थिति पहले से ही बेहद खराब बताई जा रही है। अज्ञात कारणों से वाहन सड़क से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरा।

रेस्क्यू अभियान जारी

हादसे की सूचना मिलते ही सेना, प्रशासन और बचाव दल मौके पर पहुंच गए। जवानों को खाई से बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से चलाया जा रहा है।

घायल सैनिकों को दुर्घटनास्थल से निकालकर नजदीकी मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों के अनुसार तीन सैनिकों की हालत गंभीर बनी हुई है।

एक अधिकारी ने बताया कि फिलहाल हादसे के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। वाहन के सड़क से फिसलने के कारणों की जांच की जा रही है।

See also  धान की खड़ी फसल को जंगली सुअरों ने पूरी तरह किया बर्बाद, ग्रामीणों में रोष व हताशा
error: Content is protected !!