रानीखेत। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय रानीखेत में 26 जनवरी को 77वां गणतंत्र दिवस अत्यंत उत्साह, देशभक्ति और गरिमामय वातावरण में मनाया गया।
समारोह में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की सक्रिय सहभागिता रही, जिससे विद्यालय परिसर राष्ट्रप्रेम की भावना से ओत-प्रोत हो उठा।
कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुआ। इसके पश्चात भावपूर्ण ‘वंदे मातरम’ का गायन किया गया, जिसने उपस्थित सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को देशभक्ति की भावना से भर दिया। इस दौरान विद्यार्थी तिरंगे को नमन करते हुए सावधान मुद्रा में खड़े रहे।
इसके बाद विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक देशभक्ति नृत्य प्रस्तुत किया गया, जिसमें भारत की एकता, विविधता और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को सुंदर ढंग से दर्शाया गया। प्रस्तुति को दर्शकों ने खूब सराहा। वहीं देशभक्ति समूह गीत ने राष्ट्रीय अखंडता, सद्भाव और राष्ट्र के प्रति समर्पण का सशक्त संदेश दिया।
कार्यक्रम के दौरान कक्षा 7-सी की छात्रा एकग्रता सिंह ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रभावशाली भाषण दिया। उन्होंने भारतीय संविधान, लोकतांत्रिक मूल्यों और एक सशक्त राष्ट्र के निर्माण में नागरिकों की भूमिका पर सारगर्भित विचार प्रस्तुत किए। उनके आत्मविश्वास और विषयवस्तु की सभी ने सराहना की।
समारोह का समापन उप-प्रधानाचार्य के प्रेरणादायक संबोधन के साथ हुआ। उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में नैतिक मूल्यों, अनुशासन और देशभक्ति को अपनाने तथा समाज व राष्ट्र के प्रति सकारात्मक योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय रानीखेत में आयोजित यह गणतंत्र दिवस समारोह एक यादगार आयोजन रहा, जिसने विद्यार्थियों और शिक्षकों के मन में राष्ट्रवाद की भावना को और अधिक मजबूत किया।


















