थापला पंचायत की अनूठी पहल, गणतंत्र दिवस को मिला नया स्वरूप, खेल प्रतियोगिताओं से सजी शुरुआत

Share the News

थापला ग्राम पंचायत में हर वर्ष धूमधाम से मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस

ताड़ीखेत (अल्मोड़ा)। विकासखंड ताड़ीखेत के थापला ग्राम पंचायत ने गणतंत्र दिवस को लेकर एक अनूठी और प्रेरणादायी पहल शुरू की है। ग्राम प्रधान आकांक्षा रावत के नेतृत्व में निर्णय लिया गया है कि अब ग्राम पंचायत स्तर पर प्रत्येक वर्ष गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया जाएगा। इस पहल की शुरुआत 26 जनवरी से कर दी गई है।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण के साथ विभिन्न वर्गों के लिए खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। बच्चों के लिए आयोजित जलेबी दौड़ कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रही, जिसे देखने के लिए ग्रामीणों की अच्छी खासी भीड़ उमड़ी।

संविधान जीवंत दस्तावेज : बिमला रावत

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि शिक्षिका बिमला रावत ने भारतीय संविधान को एक जीवंत दस्तावेज बताया। उन्होंने कहा कि संविधान दो शब्दों से मिलकर बना है, जिसका अर्थ है समान विधान, यानी देश में सभी धर्मों और वर्गों के लिए समान नियम, कानून और अधिकार।

नई पीढ़ी में देशभक्ति की भावना जागेगी

खेल समारोह का शुभारंभ ग्राम प्रधान आकांक्षा रावत की अध्यक्षता में शिक्षिका एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य विमला रावत, विशिष्ट अतिथि वन क्षेत्राधिकारी तापस मिश्रा तथा बीडीसी सदस्य ने संयुक्त रूप से किया।

मुख्य अतिथि बिमला रावत ने ग्राम पंचायत की इस पहल को अनुकरणीय बताते हुए कहा कि ग्राम स्तर पर गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व के भव्य आयोजन से नई पीढ़ी में देशभक्ति, राष्ट्रप्रेम और सेवा की भावना विकसित होगी। उन्होंने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में मदन रावत, प्रदीप रावत, पान सिंह रावत, सोबन सिंह, प्रेम सिंह, गोविंद सिंह, मदन सिंह, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी गुरमीत कौर तथा दीपक रावत सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

See also  38वें राष्ट्रीय खेल में उत्तराखंड के खिलाड़ियों का दबदबा, 102 मेडल जीतकर रचा इतिहास
error: Content is protected !!