हल्द्वानी : यूसीसी प्रावधानों के विरुद्ध पहाड़ी आर्मी के हस्ताक्षर अभियान में जनता ने कहा अब सड़को में आएगा जनसैलाब

Share from here

हल्द्वानी। पंचक्की चौराहा हल्द्वानी में यूसीसी(लिव इन रिलेशन – सहवास) एवं बाहरी लोगों को एक वर्ष के प्रवास के बाद स्थाई निवास प्रमाण देने वाले काले कानून(उत्तराखंड समान नागरिक संहिता 2025) के विरोध में आज युवा नगर अध्यक्ष विनोद नेगी के नेतृत्व में चौथा हस्ताक्षर अभियान चलाया।

जिसमें महिलाओं, युवाओं ने बढ़-चढ़ कर 400 से अधिक लोगों ने अभियान के समर्थन में हस्ताक्षर किए जिसमें जनता ने कहा अब लिव-इन-रिलेशन को कानूनी मान्यता देकर सरकार हमारे परिवारों को तोड़ने एवं अपमानित करने वाला यह काला कानून हमारे सनातन धर्म की धज्जियां उड़ा रहा है।

इसके लिए सैकड़ों में जनसैलाब लाने की जरूरत है जनता की समझ में धीरे धीरे आ रहा है

नगर महा अध्यक्ष भुवन पांडेय ने कहा बाहरी लोगों को मात्र एक वर्ष में स्थाई निवास प्रमाण पत्र बांटती उत्तराखंड सरकार को निशाने पर लिया और कहा कि हम पहाड़ी हिंदुओं के नौकरी, भूमि, संसाधन आदि अधिकारों को छीनने का विरोध करते हैं।
संगठन सदस्य सतीष फुलारा ने कहा कि यह कैसा कानून है जो लोकसभा राज्यसभा से लागू नहीं हुआ? यह कानून उत्तराखंड को लैबोरेटरी माऊस के रूप में एक्सपेरिमेंट का उदाहरण है जो हमारे लोगों पर प्रयोग किया जा रहा है।

भरत परिहार ने कहा यह पहाड़ी संस्कृति अस्मिता को छिन्न-भिन्न करने वाला कानून है धामी सरकार को इसे वापस लेना होगा नहीं तो सरकार को पछतावा होगा चुनाव में।

जिला अध्यक्ष मोहन कांडपाल ने कहा यह अभियान का कल पांचवा दिन होगा और कल 3 बजे से कुसुमखेड़ा चौराहा से अभियान चलेगा क्योंकि समाज के हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है युवा बुजुर्ग महिलाएं भविष्य को लेकर बड़ी चिंता व्यक्त रहे हैं।


Share from here
See also  डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ वॉर के बीच रुपये में ऐतिहासिक गिरावट, आम भारतीयों पर टूटेगा मुसीबतों का पहाड़
error: Content is protected !!