एक बाप ने अपनी बेटी की हत्या कर दी। बेटी दूसरे जाति के लड़के से प्यार करती थी। इस बात से नाराज बाप ने उसे फंदे से टांगकर मार डाला। इसके बाद पेट्रोल डालकर शव जला दिया।
घटना आंध्र प्रदेश में अनंतपुर जिले का गुंतकल मंडल के कासापुरम गांव की है।
कासापुरम थाने के सब इंस्पेक्टर टीपी वेंकटस्वामी ने बताया कि आरोपी की पहचान रामंजनेयुलु के रूप में हुई है। रामंजनेयुलु ने अपनी तीन बेटियों की शादी कर दी है। उसकी चौथी बेटी भारती इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही थी। वह यशवंत नाम के लड़के से पांच साल से प्यार कर रही थी। उसी से विवाह करना चाहती थी। लड़का दूसरी जाति का था इसलिए परिवार को यह रिश्ता मंजूर नहीं था।
बेटी को पेड़ से लटका बाप ने मारा
वेंकटस्वामी ने कहा कि इस मामले को लेकर रमनजनेयुलु और भारती के बीच अक्सर कहासुनी होती थी। मंगलवार शाम को भारती की मां बाजार गई थी। उसी समय रमनजनेयुलु और भारती के बीच तीखी बहस हुई। रमनजनेयुलु बेटी को कासपुरम में एक स्थानीय मंदिर के पास सुनसान जगह पर ले गया और उसे जबरन एक पेड़ से लटका दिया।
बेटी का शव उतार बाप ने पेट्रोल से जलाया
भारती की मौत हो गई तब रमनजनेयुलु ने शव को उतारा और पेट्रोल डालकर आग लगा दी। घटना की जानकारी मिलने पर कासपुरम पुलिस बुधवार को घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन तब तक शव जलकर राख हो चुका था। पुलिस ने रामंजनेयुलु को गिरफ्तार कर लिया है।