हल्द्वानी कोतवाल के खिलाफ लोगों का फुटा गुस्सा, राज्यव्यापी आंदोलन की चेतावनी

Share the News

हल्द्वानी।  कोतवाल के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूटा, जल्दी बर्खास्त नहीं हुए तो राज्यव्यापी आंदोलन की दी चेतावनी, तीन दिन का दिया अल्टीमेटम

कोतवाल को हटाने की मांग को लेकर विरोध तेज हो गया है। पहाड़ी आर्मी के जिला अध्यक्ष मोहन कांडपाल के नेतृत्व में आज प्रदर्शनकारियों ने कोतवाल का पुतला दहन किया।

इस विरोध प्रदर्शन में दर्जनों महिलाएं भी मौजूद रहीं।

मामला 8 अगस्त 2025 की घटना से जुड़ा है, जब ज्योति मेऱ और मासूम अमित हत्याकांड के विषय में एसएसपी से मुलाकात करने गये पहाड़ी आर्मी के संस्थापक अध्यक्ष हरीश रावत और परिजनों के साथ अभद्र व्यवहार किया।

आरोप है कि कोतवाल ने उन्हें अपराधी की तरह कॉलर पकड़कर घसीटा। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिससे लोगों में भारी आक्रोश है।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यह पुलिसिया गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने मांग की है कि तत्काल कोतवाल को पद से हटाया जाए और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

विरोध करने वालों ने साफ चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो यह आंदोलन राज्यव्यापी रूप लेगा।

जिला अध्यक्ष मोहन कांडपल ने कहा कि पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए है, न कि उनके साथ इस तरह का व्यवहार करने के लिए।

उन्होंने प्रशासन से न्याय की मांग की और कहा कि यह लड़ाई केवल व्यक्तिगत सम्मान की नहीं, बल्कि जनता के अधिकारों की है।

इस कृत्य से पहाड़ की अस्मिता को ठेस पहुंची है 3 दिन तक यदि कार्यवाही नहीं हुई तो धरना प्रदर्शन किया जायेगा जो राज्यव्यापी होगा।

इस दौरान जिला महामंत्री राजेंद्र राजेंद्र कांडपाल जिला प्रभारी हिमांशु शर्मा सूबेदार मेजर दिनेश जोशी फौजी कमलेश जेठी युवा नगर अध्यक्ष विनोद नेगी सतीश फुलारा दीपा पांडे ए इंजीनियर गोकुल मेहरा हिमांशु जोशी एडवोकेट मोहन कांडपाल दीपक चंद गोस्वामी कैलाश डालाकोठी विजय भंडारी एडवोकेट नवीन चंद तिवारी पवन सिंह जाला प्रेममेर मुन्नी देवी गीता बिष्ट रुचि भंडारी हरेंद्र राणा कल्पना चौहान लोकेश कंवल त्रिलोक सिंह मटियाली धन सिंह आदि दर्जनो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

See also  चमोली के माणा में सेना ने 14 और श्रमिक का किया रेस्क्यू
error: Content is protected !!