Government P.G. College, Ranikhet में ‘She for STEM’ कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओं को पुस्तकें वितरित
रिपोर्टर – बलवंत सिंह रावत
रानीखेत। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रानीखेत में आज She for STEM – Kalpana Fellowship कार्यक्रम के अंतर्गत चयनित छात्राओं को अध्ययन सामग्री एवं पुस्तकों का वितरण किया गया।
यह विशेष कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्र की छात्राओं को विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (STEM) के क्षेत्र में सशक्त बनाने, उन्हें उच्च शिक्षा और वैश्विक करियर की दिशा में मार्गदर्शन देने तथा आत्मनिर्भरता की ओर प्रेरित करने हेतु संचालित किया जा रहा है।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर पुष्पेश पांडे ने छात्राओं को पुस्तकें वितरित करते हुए कहा कि “ग्रामीण क्षेत्रों की बेटियाँ यदि उचित अवसर और मार्गदर्शन प्राप्त करें, तो वे वैश्विक स्तर पर अपनी एक सशक्त पहचान बना सकती हैं।”
उन्होंने इस पहल को छात्राओं के भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर बताया जो उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में सहायक सिद्ध होगा।
कार्यक्रम के दौरान डॉ. भारत पांडे (Coordinator – She for STEM) तथा डॉ. सी.एस. पंत (Co-Coordinator – She for STEM) भी उपस्थिति रहे ।
दोनों ने छात्राओं को कार्यक्रम की संरचना, उद्देश्य और इससे मिलने वाले व्यावहारिक लाभों की विस्तार से जानकारी दी। डॉ. सी.एस. पंत ने कहा कि यह कार्यक्रम छात्राओं को STEM के विभिन्न करियर विकल्पों को समझने, स्वयं का करियर प्लान तैयार करने और वैश्विक मेंटरशिप के ज़रिए अपने लक्ष्य तक पहुँचने में सहायक है।
डॉ. भारत पांडे ने कहा, “यह आयोजन केवल पुस्तकों के वितरण तक सीमित नहीं है, बल्कि यह ग्रामीण क्षेत्र की छात्राओं को वैश्विक STEM करियर से जोड़ने की दिशा में एक प्रेरक और परिवर्तनकारी कदम है। हमारा प्रयास है कि हर छात्रा अपने भीतर छिपी संभावनाओं को पहचान सके और उन्हें साकार कर सके।”
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रायाधापक – डॉ. बृजेश जोशी, डॉ. धीरज खाती,डॉ. निधि पांडे, डॉ. पारुल भारद्वाज, डॉ. हिमानी, डॉ. निधि शर्मा और डॉ. गरिमा – भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
सभी ने छात्राओं को इस अवसर का अधिकतम लाभ उठाने, विज्ञान में रुचि बनाए रखने और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
आपको यह जानकारी देना महत्वपूर्ण है कि She for STEM – Kalpana Fellowship एक राष्ट्रीय स्तरीय छात्रवृत्ति कार्यक्रम है, जो विशेष रूप से केवल छात्राओं के लिए बनाया गया है। इसे VigyanShaala International संस्था द्वारा संचालित किया जा रहा है, जो STEM में महिला नेतृत्व को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कार्यरत है।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओं को 12 सप्ताह का करियर इन्क्यूबेटर प्रशिक्षण, 14–16 सप्ताह का कैपस्टोन प्रोजेक्ट, वैश्विक महिला वैज्ञानिकों से संवाद, तथा रिज़्यूमे निर्माण, SOP लेखन और करियर योजना जैसे व्यावहारिक प्रशिक्षण पूर्णतः नि:शुल्क प्रदान किए जाते हैं।
₹35,000 मूल्य का यह कार्यक्रम विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (DST), AICTE तथा नीति आयोग जैसे प्रतिष्ठित सरकारी संस्थानों के सहयोग से पूरी तरह से प्रायोजित है।
अब तक देशभर की 11,000 से अधिक छात्राएँ इस कार्यक्रम से लाभान्वित हो चुकी हैं और अनेक छात्राएँ प्रतिष्ठित भारतीय एवं अंतरराष्ट्रीय संस्थानों में उच्च शिक्षा तथा शोध अवसरों के लिए चयनित हो चुकी हैं।
रानीखेत जैसे पर्वतीय और दूरवर्ती अंचल में संचालित इस प्रकार की पहल न केवल छात्राओं के आत्मविश्वास को प्रबल करती है, बल्कि उन्हें STEM जैसे अत्याधुनिक और वैश्विक शिक्षा क्षेत्र से जोड़ने का सशक्त माध्यम बने।
