मानिला/अल्मोड़ा। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कुनीधार, मनीला (अल्मोड़ा) में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत एक दिवसीय स्वच्छोत्सव अभियान का सफल आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय की एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अंजू निगम द्वारा की गई, जिन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं को स्वच्छता का सामाजिक, शारीरिक व मानसिक महत्व समझाया।
डॉ. अंजू निगम ने बताया कि स्वच्छता केवल एक व्यवहार नहीं, बल्कि एक संस्कार है, जिसे हर नागरिक को अपनाना चाहिए। उन्होंने छात्रों को गांधी जी के स्वच्छता सिद्धांतों की याद दिलाते हुए समाज में स्वच्छता की अलख जगाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जी.एस. यादव ने भी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और स्वच्छता जैसे अभियानों के माध्यम से वे समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं।
डॉ. यादव के प्रेरणादायक शब्दों के पश्चात NSS के स्वयंसेवकों द्वारा कॉलेज परिसर में सफाई अभियान चलाया गया। छात्रों ने परिसर के विभिन्न हिस्सों की सफाई की, कचरा एकत्रित किया तथा प्लास्टिक मुक्त परिसर का संकल्प लिया।
स्वच्छता अभियान में महाविद्यालय के सहायक आचार्यगण – डॉ. शैफाली सक्सेना, डॉ. जितेन्द्र प्रसाद, डॉ. भावना अग्रवाल, डॉ. कविंद्र भट्ट, डॉ. नरेश लाल, डॉ. उदय शर्मा तथा श्री भूपाल जी एवं श्रीमती गंगा जी की गरिमामयी उपस्थिति विशेष उल्लेखनीय रही। सभी ने स्वयं भी श्रमदान कर विद्यार्थियों को प्रेरित किया।
कार्यक्रम का उद्देश्य केवल महाविद्यालय परिसर की सफाई न होकर, विद्यार्थियों में स्वच्छता के प्रति चेतना जागृत करना और उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक बनने की ओर अग्रसर करना था। स्वच्छोत्सव अभियान का समापन आभार ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें सभी उपस्थितजन, शिक्षकों व छात्रों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया गया।















