नेटबाल में रजत पदक जीतने वाले अल्मियां बन्धुओं ने बढ़ाया अल्मोड़ा का मान,शीघ्र होगा सम्मान कार्यक्रम-बिट्टू कर्नाटक

Share the News

अल्मोड़ा। हवालबाग ब्लॉक के थपनिया गांव के दो सगे भाई 38 वें राष्ट्रीय खेलों में पदक विजेता बने हैं, उन्होंने नेटबाल में रजत पदक जीता है, उनकी इस उपलब्धि से अल्मोड़ा जिले का नाम रोशन हुआ है।

इस उपलब्धि पर पूर्व दर्जा मंत्री एवं भाजपा नेता बिट्टू कर्नाटक ने दोनों भाइयों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शीघ्र ही वे दोनों भाइयों के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन करेंगे।

कर्नाटक ने बताया कि थपनियां गांव निवासी कुशाल सिंह एवं मुन्नी देवी के दोनों बेटे दीप कमल अल्मियां एवं पुष्पेंद्र अल्मियां ने 38 वे राष्ट्रीय खेलों में रजत पदक जीतकर देश में अल्मोड़ा का नाम गौरवान्वित किया है। 

कर्नाटक ने कहा कि कमल और पुष्पेश की सफलता ने यह सिद्ध कर दिया है कि जब इरादे मजबूत हों तो परिस्थितियां कोई मायने नहीं रखती हैं। 28 वर्षीय कमल एवं 23 वर्षीय पुष्पेश ने अल्मोड़ा के सिमकनी मैदान में अपने नीजी संसाधनों से सात वर्ष लगातार अभ्यास किया।

प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए उनके पास कोई प्रशिक्षक भी नहीं था। जिले के खेल विभाग में नेट बाल खेल पंजीकृत भी नहीं है।इसके बाद भी दोनों भाइयों ने साबित कर दिया कि यदि हौसले हो तो कोई भी कार्य असंभव नहीं होता। 

कर्नाटक ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों में उनकी यह सफलता अल्मोड़ा जिले के युवाओं को खेलों की ओर बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करेगी।

राष्ट्रीय खेलों में जिस प्रकार से उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम रोशन किया है आने वाले सालों में यह युवा खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर में भी अल्मोड़ा, उत्तराखंड और देश का नाम रोशन करेंगे।

उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी उनके द्वारा इन खिलाड़ियों को खेल सामग्री आदि प्रदान की गई थी तथा पूरी टीम को सम्मानित किया गया था, किंतु इस उपलब्धि के बाद उनका भव्यता से सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

See also  बसंत पंचमी 2025: महाकुंभ में उमड़ा आस्था का जनसमुद्र, स्नानार्थियों की संख्या 35 करोड़ के पार
error: Content is protected !!