अजब-गजब मामला: जीजा की बहन को भगा ले गया साला, पत्नी छोड़ साली को लेकर फरार हुआ जीजा

Share the News

साली को लेकर फरार हुआ युवक, अगले ही दिन जीजा की बहन के साथ भाग गया साला

बरेली जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक युवक अपनी ही पत्नी की बहन (साली) को लेकर फरार हो गया तो इसके अगले दिन पत्नी का भाई जीजा की बहन को लेकर भाग गया।

पुलिस के अनुसार, बरेली जिले के देवरानिया थाना क्षेत्र के एक गांव का निवासी 28 वर्षीय व्यक्ति अपनी 19 वर्षीय साली को लेकर फरार हो गया। उसके अगले ही दिन उसका साला 22 साल का साला उसकी 19 वर्षीय बहन को लेकर भाग गया।

थाना नवाबगंज के प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस ने जीजा-साली और उसकी बहन को क्रमश: 14 और 15 सितंबर को बरामद कर लिया है। उन्होंने कहा कि दोनों परिवारों ने आपसी सहमति से मामला खत्म कर दिया है और किसी कानूनी कार्रवाई की मांग नहीं की।

पुलिस के अनुसार, देवरानिया थाना क्षेत्र के एक गांव के निवासी केशव की शादी छह साल पहले नवाबगंज इलाके की एक युवती से हुई थी और दोनों से दो बच्चे भी हैं। पुलिस ने बताया कि शादीशुदा जिंदगी के बीच युवक को अपनी साली से प्यार हो गया, जबकि केशव की बहन और उसके साले रवीन्द्र के बीच भी दिल का रिश्ता पनपने लगा।

पुलिस ने बताया कि 23 अगस्त को युवक अपनी साली कल्पना को भगा ले गया, लेकिन अगले ही दिन रवीन्द्र भी जीजा की बहन को चुपचाप भगा ले गया। नवाबगंज पुलिस में शिकायत की गई। पुलिस ने युवक और उसके साले को पकड़कर दोनों युवतियों को भी बरामद कर लिया, लेकिन थाने में पहुंचते ही मामला पलट गया। दोनों पक्ष आमने-सामने हुए और आखिरकार समझौता कर लिया।

See also  नैनीताल : बुजुर्ग व्यक्ति पर नाबालिक हिंदू लड़की के साथ दुष्कर्म करने का आरोप, लोगों ने पूरी बाजार कराई बंद
error: Content is protected !!