‘पार्टी में दिलाऊंगा बड़ा पद.’ BJP नेता ने किया रेप, धरने पर बैठी पीड़िता

Share from here

भाजपा नेता की रेप पीड़ता के परिवार को धमकी, बोला मै मंत्री-विधायक का आदमी, मुंह खोला तो

उत्तर प्रदेश। बरेली जिले में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नेता अनीस अंसारी पर पार्टी की ही नेत्री मुस्कान ने गंभीर आरोप लगाए हैं।

मुस्कान का आरोप है कि अनीस अंसारी ने उन्हें लखनऊ के एक होटल में बुलाकर जबरन शारीरिक संबंध बनाए और उनकी आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।

इस घटना के बाद मुस्कान अपने दो छोटे बच्चों के साथ बीते दो दिनों से अनीस अंसारी के घर के बाहर धरने पर बैठी हैं।

भाजपा नेत्री मुस्कान का आरोप है कि अनीस अंसारी ने उन्हें प्यार और शादी का झांसा देकर अपने प्रेमजाल में फंसा लिया. उन्होंने वादा किया कि पार्टी में उन्हें बड़ा पद दिलवाएंगे और इसी बहाने कई बार लखनऊ बुलाया।

मुस्कान का आरोप है कि 2 फरवरी को अनीस अंसारी उन्हें लखनऊ के एक होटल में ले गया. जहां उसने जबरन शारीरिक संबंध बनाए. इतना ही नहीं 14 फरवरी वेलेंटाइन डे पर अनीस अंसारी ने जबरन शराब पिलाई और दोबारा उनके साथ संबंध बनाए।

इसी दौरान उसने उनकी अश्लील वीडियो भी बना ली. जिसे बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जब यह वीडियो मुस्कान के भाई के पास पहुंची तो मामला और बिगड़ गया।

निकाह के बाद साथ रखने से किया इनकार

जब इस मामले ने तूल पकड़ा तो मुस्कान ने अनीस अंसारी के खिलाफ बरेली के बारादरी थाने में गैंगरेप और ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज कराया. इसके बाद अनीस अंसारी ने उनसे निकाह कर लिया लेकिन शादी के बावजूद उन्हें अपने साथ रखने से इनकार कर दिया।

मुस्कान का कहना है कि अनीस जब चाहता, तब उन्हें बुलाता और जबरदस्ती संबंध बनाता. शादी के बाद भी वह उन्हें अपनाने को तैयार नहीं था और अनीस अंसारी ने उनकी शादीशुदा जिंदगी भी बर्बाद कर दी. मुस्कान का दावा है कि अनीस के कारण ही उन्होंने अपने पहले पति से तलाक लिया और अब वह अपने दो छोटे बच्चों के साथ अकेले रह रही हैं।

पहले कहा झूठा मुकदमा फिर बदला बयान

इस मामले में एक नया मोड़ तब आया जब 7 फरवरी को मुस्कान ने खुद सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें उन्होंने कहा कि अनीस अंसारी के खिलाफ जो गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कराया गया था वह झूठा था. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें जबरन इस केस को दर्ज कराने के लिए मजबूर किया गया था।

अब मुस्कान ने अपना बयान बदल लिया है और कह रही हैं कि उन्हें पहले धमकी देकर यह वीडियो बनवाया गया था. मुस्कान का आरोप है कि अनीस अंसारी ने उनकी पूरी जिंदगी तबाह कर दी और अब वह न्याय की मांग कर रही हैं।

अनीस अंसारी ने बीजेपी से दिया इस्तीफा

मुस्कान के आरोपों के बाद भाजपा में भी हड़कंप मच गया है. पार्टी की बदनामी को देखते हुए अनीस अंसारी ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है लेकिन अभी तक पुलिस ने उसे गिरफ्तार नहीं किया है।

मुस्कान का कहना है कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वह अपना धरना जारी रखेंगी. पुलिस जांच में जुटी है लेकिन अनीस अंसारी की गिरफ्तारी न होने पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

वहीं, मुस्कान न्याय की गुहार लगा रही हैं और कह रही हैं कि अनीस अंसारी ने उनकी जिंदगी बर्बाद कर दी।

अब देखना यह होगा कि पुलिस इस मामले में आगे क्या कदम उठाती है और क्या अनीस अंसारी पर कोई ठोस कार्रवाई होती है या नहीं।


Share from here
See also  हल्द्वानी : पुलिस ने 7 किलो चरस के साथ 5 लोगों को किया गिरफ्तार, मुखानी क्षेत्र में हुई चोरी का भी किया खुलासा
error: Content is protected !!