रानीखेत : बालिका इंटर कॉलेज में ब्लॉक स्तरीय विज्ञान महोत्सव का आयोजन

Share the News

रानीखेत। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रानीखेत में ब्लॉक स्तरीय विज्ञान महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव काहै शुभारंभ राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रानीखेत की प्रधानाचार्य  विमला बिष्ट  द्वारा सरस्वती मां के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया गया।

इस अवसर पर संयोजक विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।

 ब्लॉक विज्ञान समन्वयक डॉ दिनेश पंत जी द्वारा सभी अतिथियों प्रतिभागियों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की गई ।

इस अवसर पर ब्लॉक विज्ञान सह समन्वयक डॉ बलवंत नेगी और  दीपक संतोष द्वारा कार्यक्रम के संबंध में बच्चों को दिशा निर्देश दिए गए।

अंत में प्रथम,द्वितीय व तृतीय प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार वितरित किए गए।

कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता जीव विज्ञान  चारु चन्द्र पांडे द्वारा किया गया। पंजीकरण व अभिलेखीकरण का कार्य  कमलेश पंत ,ललित मोहन बेलवाल व आरती बिष्ट द्वारा किया गया।

 विज्ञान ड्रामा में निर्णायक की भूमिका में  महेंद्र सिंह नयाल,  संदीप गोरख,  रेखा कांडपाल रहे तथा प्रदर्शनी में निर्णायक की भूमिका में  देवेंद्र आर्य , शंकर बिष्ट ,दीप्ति डांगी ,दीपा आर्य, कंचन लता,राजेंद्र प्रसाद तिवारी, पूजा जांगी,प्रीती रतूड़ी, भूपाल सिंह बिष्ट ,दीवान सिंह जीना, हरीश बंगारी, यशोदा खुल्वे, शशि टम्टा,पूनम पड़लिया ,संजय लोहनी, पूनम बोरा,करिश्मा वर्ग,नीरू पाण्डे, भूपाल फुलारा आदि शिक्षक व शिक्षिकाओं ने भाग लिया। 

इस अवसर पर राजकीय शिक्षक संघ ताड़ीखेत के ब्लॉक अध्यक्ष डॉ शिवराज सिंह बिष्ट व महामंत्री  रमेश राम भी विज्ञान महोत्सव में उपस्थित रहे।

 विज्ञान महोत्सव में विकासखंड ताड़ीखेत के 30 से अधिक विद्यालयों के 150 से अधिक छात्र, छात्राओं एवं 60 से अधिक शिक्षक- शिक्षिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।

See also  गजराज बिष्ट की जातिवादी राजनीति से जनता नाराज, सबक सिखाने को तैयार हैं हल्द्वानीः ललित जोशी
error: Content is protected !!