ऐतिहासिक व पौराणिक स्याल्दे बिखौती मेले का रंगारंग आगाज

Share from here

सांस्कृतिक टीमों और स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों की दी प्रस्तुति 

रिपोर्ट- बलवन्त सिंह रावत

 रानीखेत/द्वाराहाट।  ऐतिहासिक व पौराणिक स्याल्दे बिखौती मेले का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ रविवार को आगाज हुआ। सांस्कृतिक टीमों और स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। काफी संख्या में क्षेत्रीय जनता मेले का आनंद लेने के लिए पहुंची।

रविवार को पाली पछांऊ के ऐतिहासिक व पौराणिक स्याल्दे बिखौती मेले का गुप्त सरस्वती, सुरभि व नंदिनी की त्रिवेणी स्थित विभांडेश्वर धाम में क्षेत्रीय विधायक मदन सिंह बिष्ट, विखौती मेला अध्यक्ष रमेश चंद्र पुजारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर मेले का शुभारंभ किया।

जिसके बाद मेले में बटुलिया, आदर्श इंटर कॉलेज सुरईखेत, राप्रावि विभांडेश्वर स्कूल के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुति किये गए।

वता दे कि देर रात बिखौती मेले में आल, नौज्यूला व गरख धड़े के मेलार्थियों ने ढोल नगाड़े निशाणों व वाद्य यंत्रों के साथ अपने-अपने नियत डेरों में पहुंचकर झोड़ा गायन किया।

सोमवार सुबह नंदिनी सुरभि व सरस्वती नदी के संगम स्थल पर स्नान कर मंदिर में पूजा की जाएगी। सोमवार को बट पूजा मेला लगेगा।

वही विधायक मदन सिंह बिष्ट ने 10 लाख मेले समिति को व प्रत्येक नगाड़े व निशाणों को 5100 रुपये देने की घोषणा की।

इस अवसर पर प्रशासक दीपक किरौला, नगर पंचायत अध्यक्ष संगीता आर्या, हेम मठपाल, निरंजन साह, गिरीश चौधरी, नारायण सिह रावत, शंकर कैड़ा, दीपक सिंह बिष्ट सहित क्षेत्रीय जनता उपस्थित रहे।


Share from here
See also  हल्द्वानी : रिश्वतखोरी के मामले में वन दरोगा दोषी, तीन साल की सजा
error: Content is protected !!