रिपोर्टर बलवंत सिंह रावत
रानीखेत। उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने सरकार पर पंचायत चुनावों को लेकर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव हो तो रहे हैं लेकिन बड़ी ही अव्यवस्था है।
बारिश का मौसम है, आपदाएं आ रही है, और सरकार ने जान बूझ कर प्रशासक बैठाकर ऐसी स्थिति ला दी है कि लोगों को भारी बरसात में इन पंचायत चुनाव में प्रतिभाग करना पड़ रहा है। ग्राम सभाओं की स्थिति तो और बुरी है, हमारी ग्राम सभा के जो वार्ड हैं ।
उनमें लगभग 55500 से ज्यादा सीटें हैं, और उसके सापेक्ष में 28200 के करीब ही नामाकंन हुए हैं, जो ये साबित करता है कि लोगो मे निराशा है। वही चुनाव को लेकर जनता मे कोई उत्साह नहीं है।
भाजपा सरकार ने पिछले 6-7 सालों मे जो कर्म किए हैं। यह उसका नतीजा है कि लोगों का भरोसा टूटा है, और इलेक्शन कमीशन ने जो अभी नई गाइडलाइन दी हैं, वो खुला उल्लंघन है। 2019 दिसंबर में जो जीओ हुआ था, उसमें साफ लिखा था कि जिसका 2 जगह नाम होगा वह चुनाव मे प्रतिभाग नहीं कर सकता।
लेकिन इस बार जो उन्होंने कल या परसों में जी ओ जारी किया है, वो बड़ा खेदजनक है, मैं यही कहूंगा कि बीजेपी को जिस चीज़ से लाभ होगा, उसी का अनुसरण हो रहा है।
जिस तरीके से पंचायत में प्रशासक बैठाए, वो भी धामी जी ने जान–बूझकर बैठाए ताकि निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव में 6 महीने से ज्यादा का अंतर हो जाए, और वो शहरी क्षेत्र के वोटों का लाभ ग्रामीण क्षेत्र में ले सकें, जैसे पहले उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों के वोटरों का लाभ शहरी क्षेत्रों में लिया था। ये प्रजातंत्र और लोकतंत्र के लिए ठीक संदेश नहीं जा रहा है।

