रानीखेत : विधानसभा स्तरीय खेल महाकुंभ 2026 का भव्य आयोजन 4 से 8 जनवरी तक

Share the News

रानीखेत। खेल महाकुंभ प्रतियोगिता के अंतर्गत विधानसभा स्तरीय खेल महाकुंभ का आयोजन दिनांक 4 जनवरी से 8 जनवरी 2026 तक श्रद्धानंद खेल मैदान में किया जाएगा।

प्रतियोगिता का शुभारंभ दिनांक 4 जनवरी 2026 को माननीय विधायक रानीखेत डॉ. प्रमोद नैनवाल जी द्वारा दीप प्रज्वलन/शुभारंभ के साथ किया जाएगा।

इस संबंध में खंड कार्यालय ताड़ीखेत में एक महत्वपूर्ण तैयारी बैठक आयोजित की गई, जिसमें डॉ. शिवराज सिंह बिष्ट, ब्लॉक क्रीड़ा समन्वयक ताड़ीखेत द्वारा प्रतियोगिता की रूपरेखा, व्यवस्थाओं एवं प्रतिभागियों से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।

विधानसभा स्तरीय खेल महाकुंभ में न्याय पंचायत स्तर से प्रथम स्थान प्राप्त चयनित बालक-बालिका खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिताओं का कार्यक्रम इस प्रकार निर्धारित है—

4 जनवरी 2026: रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ अंडर-14 एवं अंडर-19 (बालक-बालिका) एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं

5 जनवरी 2026: खो-खो एवं मुर्गा झपट (अंडर-14 एवं अंडर-19)

6 जनवरी 2026: कबड्डी एवं पिट्टू (अंडर-14 एवं अंडर-19)

7 व 8 जनवरी 2026: वॉलीबॉल प्रतियोगिताएं

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ताड़ीखेत ब्लॉक के विद्यालयों द्वारा की जाएगी। समस्त प्रतिभागियों से अपेक्षा की गई है कि वे पूर्व में सूचित समस्त आवश्यक दस्तावेजों सहित प्रातः 9:00 बजे अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें।

बैठक में  लक्ष्मण सिंह परगाई (प्रधानाचार्य, राजकीय अटल उत्कृष्ट विद्यालय ताड़ीखेत),  विकेंद कुमार (क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी),  मयंक शर्मा (व्यायाम प्रशिक्षक, युवा कल्याण विभाग),  किशन सिंह भंडारी (खेल समन्वयक, प्रारंभिक शिक्षा) सहित अन्य अधिकारी एवं शिक्षक उपस्थित रहे।

See also  अल्मोड़ा : जिलाधिकारी का प्रयास लाया रंग,जनपद अल्मोड़ा के लिए शासन ने स्वीकृत की 7 गौशालाएं
error: Content is protected !!