हल्द्वानी : सीएम धामी ने मेयर प्रत्याशी व पार्षदों के समर्थन में किया रोड शो

Share the News

हल्द्वानी। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज हल्द्वानी में मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट और पार्षदों के समर्थन में रोड शो किया, रोड शो कालाढूंगी चौराहे से शुरू होकर तिकोनिया तक निकला।

इस दौरान सीएम ने लोगों पर पुष्प वर्षा भी की, रोड शो में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ सांसद अजय भट्ट, निवर्तमान मेयर जोगिंदर पाल सिंह रौतेला, मेयर प्रत्याशी गजराज बिष्ट समेत अन्य भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रोड शो करने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि जो आम जनता का उत्साह आज रोड शो के दौरान देखने को मिला है।

वह 23 जनवरी तक लगातार दिखाते रहना चाहिए, उन्होंने आम जनता के लिए तीन प्रमुख बातें भी बोली, उन्होंने कहा कि हम नए साल में तीन नए काम करने वाले हैं cm धामी ने कहा कि सबसे पहले काम यह है।

की 25 तारीख को उत्तराखंड के सभी निकाय और निगमों में भाजपा की सरकार बनानी है दूसरा काम उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता को लागू करना है।

तीसरी काम के बारे में बोलते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 28 जनवरी से जो राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड में आयोजित होने हैं।

उसको सफल बनाना है, उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।

See also  हल्द्वानी : चैन स्नैचिंग के आरोपियों को पुलिस ने उत्तरप्रदेश से किया गिरफ्तार
error: Content is protected !!