हल्द्वानी : ज्योति मेर के हत्यारोपियों को 21 दिन बाद भी पकडने में पुलिस नाकाम, सिर मूड़वा कर व्यक्त किया आक्रोश

Share the News

योगा ट्रेनर ज्योति मेर के हत्यारों 21 दिन के बाद भी को पकडने में पुलिस नाकाम सिर मूड़वा कर किया आक्रोश शुक्रवार को जनआक्रोश रैली की घोषणा
हल्द्वानी। बुद्ध पार्क ज्योति मेऱ हत्याकांड के खुलासे को लेकर और एसएसपी नैनीताल को बर्खास्त करने के लिए लगातार पांचवा दिन धरना जारी रहा धरने में मौजूद प्रवक्ताओं ने कहा कि जिस तरीके से पुलिस पहले दिन से इस मामले को दबाना चाहती है और ढीली कार्यवाही कर रही है इससे आशंका है कि अपराधी को किसी वीआईपी का संरक्षण है धरने में मौजूद हरीश कोटलिया नाम के युवा ने आक्रोषित होकर एस एस पी के कार्य प्रणाली से नाराज होकर अपना बालो का मुंडन का कर दिया
पहाड़ी आर्मी के संस्थापक अध्यक्ष हरीश रावत ने कहा जिले की कप्तान का अपराधी में कोई डर नहीं है खुफिया तंत्र पूरा फेल है जिस कारण से अराजकता है कप्तान साहब को जिम्मेदारी लेकर जनहित में इस्तीफा देना चाहिए।
पार्षद शैलेन्द्र दानूं , पपार्षद रोहित कुमार,पार्षद मनोज जोशी, भूपेन्द्र जोशी,पार्सद रवि जोशी, हेमंत साहू ने कहा इतनी अराजकता गुंडागर्दी पहली बार देखी ऐसा लगता है जिले में पुलिस कप्तान है ही नहीं. राज्य आंदोलनकारी हरीश पनेरू पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रकाश सिंह बोरा ने कहा राज्य की दुर्दशा अधिकारियों ने की है जो जिम्मेदार पदों में बैठे हैं।

अपनी जिम्मेदारी निभाने में सक्षम नहीं है ऐसे में जनता का विश्वास खोते जा रहे हैं और अराजकता बढ़ती जा रही है उन्होंने कहा बहन ज्योति मेरे को न्याय नहीं मिला तो आंदोलन को उमरा किया जाएगा, समाजसेवी हेमा कबड़वाल,कंचन और कविता जीना ने पुलिस कप्तान पुलिस कप्तान के कार्य प्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा महिलाएं जिले में घर से बाहर निकलने में डर रही है क्योंकि ऐसा लगता है मित्र पुलिस के कप्तान जनता का नहीं अपराधियों का मित्र है।
धरने में मौजूद लोगो ने तय किया की 22 अगस्त दिन शुक्रवार को बेटी को न्याय दिलाने के लिए जन आक्रोश रैली का आयोजन किया जाएगा जिसमें सभी सामाजिक राजनीतिक युवा व्यापारिक महिला संगठन से समर्थन की अपील की है।

इस दौरान नगर अध्यक्ष फौजी भुवन पाण्डेय, आयेंन्द्र शर्मा, असिस्टेंट कमांडेंट आरपी सिंह आर पी सिंह, विनोद नेगी, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपा पांडे, कविता जीना, बबिता, विनोद भट्ट, नारायण बर्गली, दीवान रावत, पवन जलाल, विजय भंडारी गोकुल मेहरा आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

See also  रानीखेत : सीमांत मुख्यालय के प्रांगण में “एक पृथ्वी और एक स्वास्थ्य के लिये योग” के थीम पर कार्यक्रम आयोजित
error: Content is protected !!