रिपोर्टर – बलवंत सिंह रावत
रानीखेत। स्व. गोविंद सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत एक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आर. के. वर्मा के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में दंत सर्जन डॉ. ललित सिंह नेगी ने तंबाकू चबाने के खतरों और मौखिक स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला।
डॉ. दीपक शर्मा ने तंबाकू छोड़ने के विभिन्न तरीकों पर भी चर्चा की, जिनमें सकारात्मक परामर्श और निकोटीन दवाएं शामिल हैं। वही जिला अस्पताल अल्मोड़ा से एनटीसीपी काउंसलर भावंत मनराल ने भी तंबाकू के सेवन से होने वाले स्वास्थ्य जोखिमों के बारे में जागरूकता बढ़ाई।
बता दे कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्वास्थ्य कर्मचारियों को तंबाकू नियंत्रण के महत्व के बारे में जागरूक करना और तंबाकू छोड़ने के लिए प्रेरित करना था। इस तरह के आयोजनों से समुदाय में तंबाकू नियंत्रण के प्रति जागरूकता बढ़ाने में मदद मिलेगी और लोगों को स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित किया जा सकेगा।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आर. के. वर्मा ने बताया कि अगर चिकित्सालय परिसर मे कोई भी व्यक्ति तम्बाकू खाते हुए पाया जाएगा, तो उस व्यक्ति पर कड़ी कार्रवाई करते हुए जुर्माना किया जाएगा।
इस अवसर पर स्टाफ नर्स सहित चिकित्सालय कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
