हल्द्वानी : यूसीसी प्रावधानों के विरुद्ध पहाड़ी आर्मी के हस्ताक्षर अभियान में जुड़ रहे है सैकड़ों लोग

Share from here

 हल्द्वानी। मुखानी चौराहा  में यूसीसी(लिव इन रिलेशन – सहवास) एवं बाहरी लोगों को एक वर्ष के प्रवास के बाद स्थाई निवास प्रमाण देने वाले काले कानून(उत्तराखंड समान नागरिक संहिता 2025) के विरोध में, नैनीताल जिला प्रभारी हिमांशु शर्मा के नेतृत्व में तीसरे दिन जन जागरण व हस्ताक्षर अभियान चलाया ।

जिसमें महिलाओं, युवाओं ने बढ़-चढ़ कर 500 से अधिक लोगों ने अभियान के समर्थन में हस्ताक्षर किए।

संगठन कोषाध्यक्ष भगवंत सिंह राणा ने कहा कि लिव-इन-रिलेशन को कानूनी मान्यता देकर सरकार हमारे परिवारों को तोड़ने एवं अपमानित करने वाला यह काला कानून हमारे सनातन धर्म की धज्जियां उड़ा रहा है। 

हल्द्वानी नगर युवा अध्यक्ष विनोद नेगी ने बाहरी लोगों को मात्र एक वर्ष में स्थाई निवास प्रमाण पत्र बांटती उत्तराखंड सरकार को निशाने पर लिया और कहा कि हम पहाड़ी हिंदुओं के नौकरी, भूमि, संसाधन आदि अधिकारों को छीनने का विरोध करते हैं।

संगठन सदस्य सतीष फुलारा ने कहा कि यह कैसा कानून है जो लोकसभा राज्यसभा से लागू नहीं हुआ? यह कानून उत्तराखंड को लैबोरेटरी माऊस के रूप में एक्सपेरिमेंट का उदाहरण है जो हमारे लोगों पर प्रयोग किया जा रहा है।

भरत परिहार ने कहा यह पहाड़ी संस्कृति अस्मिता को छिन्न-भिन्न करने वाला कानून है धामी सरकार को इसे वापस लेना होगा नहीं तो सरकार को पछतावा होगा चुनाव में।

हल्द्वानी नगर अध्यक्ष भुवन पाण्डेय ने बताया कि यह अभियान का कल चौथा दिन होगा और कल 3 बजे से पनचक्की चौराहा दमुआढूंगा चौराहे से अभियान चलेगा क्योंकि समाज के हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है युवा बुजुर्ग महिलाएं भविष्य को लेकर बड़ी चिंता व्यक्त रहे हैं।


Share from here
See also  मुखानी व ANTF की संयुक्त टीम एवम लालकुंआ पुलिस ने 3 नशे के तस्करों को किया गिरफ्तार, चरस व अवैध शराब बरामद
error: Content is protected !!