महाविद्यालय रानीखेत में अधिष्ठापन कार्यक्रम (इंडक्शन प्रोग्राम) का आयोजन

Share the News

रानीखेत। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय  में अधिष्ठापन कार्यक्रम (इंडक्शन प्रोग्राम) का आयोजन किया गया।

इस इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन शैक्षिक सत्र 2025-26 बीए, बीएससी, बीकॉम प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए किया गया।

इस इंडक्शन प्रोग्राम में नवप्रीविशितों को नई शिक्षा नीति, मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना, कैरियर काउंसलिंग, एन एस एस, एनसीसी, रेडक्रॉस, रोवर रेंजर, महाविद्यालय की स्वच्छता, अनुशासन आदि से सम्बंधित जानकारी छात्र-छात्राओं की दी गई।

सर्वप्रथम प्राचार्य ने महाविद्यालय के पुरातन छात्र हिमांशु कुमार व प्रदीप कुमार को जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीतने पर स्वागत किया व शुभकामनाएं दीं।

ततपश्चात डॉ जीएस रावत ने नई शिक्षा नीति 2020 व उसमें हुए बदलावों के विषय मे नए विधार्थियों को स्लाइड्स प्रजेंटेशन द्वारा विस्तारपूर्वक जानकारी दी। नई शिक्षा नीति के तहत सेमेस्टर के अनुसार मेजर, माइनर, वोकेशनल आदि विषयों से सम्बंधित जानकारी प्रदान की। साथ ही विधार्थियों की शंका का समाधान किया।

इसके बाद डॉ नमिता मिश्रा ने मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना के विषय मे जानकारी दी। उन्होंने मेधावी छात्रों को दी जाने वाली इस छात्रवृत्ति से सम्बंधित आवश्यक शर्ते, लाभार्थी की योग्यता आदि के विषय मे जानकारी दी।

महाविद्यालय में देवभूमि उधमिता योजना के संयोजक डॉ राहुल चंद्रा ने इस योजना व उसके उद्देश्य से नव प्रवेशित विधार्थियों को अवगत कराया।

एनसीसी प्रकोष्ठ से लेफ्टिनेंट डॉ शंकर कुमार ने नवप्रीविशितों का अधिष्ठापन किया। उन्होंने एनसीसी का महत्व, कैरियर में लाभ, सेना व अन्य सेवा में इसकी प्राथमिकता पर प्रकाश डाला।

इसके पश्चात एनएसएस के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ सत्यमित्र एवं रेडक्रॉस संयोजक डॉ कमला ने अपने अपने प्रकोष्ठ से सम्बंधित जानकारी विधार्थियों के साथ साझा की व विधार्थियों को एनएसएस व रेडक्रॉस में प्रवेश के लिए प्रोत्साहित किया।

क्रीड़ा विभाग से डॉ रुचि शाह ने नए विधार्थियों को क्रीड़ा विभाग की विभिन्न गतिविधियों, महाविद्यालय में चल रहे विभिन्न प्रतियोगी क्रीड़ाओं के विषय से अवगत कराया व वर्तमान में क्रीड़ा के महत्व, इसमें कैरियर व सम्भावओं की जानकारी देकर विधार्थियों को प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम के अंत मे प्राचार्य प्रोफेसर पुष्पेश पांडे ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर महाविधालय परिवार को शुभकामनाएं दीं। प्राचार्य ने नवप्रवेशित विधार्थियों को सम्बोधित किया, उन्होंने अपने सम्बोधन में विधार्थियों की कक्षाओं में नियमित उपस्थिति, अनुशासन, महाविद्यालय को स्वच्छ रखने, सह पाठ्यचर्या गतिविधियों में प्रतिभाग करने पर विशेष जोर दिया । उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी के लिए हर स्तर पर गम्भीर चुनौतियां हैं, इन चुनौतियों का सामना केवल मूल्यपरक शिक्षा के द्वारा ही किया जा सकता है।

प्राचार्य ने कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों का अभिनंदन व विशेष आभार भी प्रकट किया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ बबीता कांडपाल द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ निर्मला जोशी, डॉ प्राची जोशी, डॉ प्रसून जोशी, डॉ दीपा पांडेय, डॉ रश्मि रौतेला व महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण, बीएड संकाय से डॉ सुशील जैन, डॉ प्रियंका जैन, अभिभावक, पुरातन छात्र एवं नव प्रवेशित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाया।

See also  उत्तराखंड में विधायकों की बल्ले-बल्ले, सरकार ने बढ़ाई सुविधाएं
error: Content is protected !!