रिश्ते शर्मसार : बेटी’ की शादी से पहले मां ने रचाई लव स्टोरी’..दामाद संग फरार

Share the News

एक बार फिर रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना, एक महिला अपने ही होने वाले दामाद के साथ घर से फरार, घटना ने इलाके में सनसनी फैली 

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जैसे कुछ समय पहले अलीगढ़ में एक सास अपने दामाद के साथ फरार हो गई थी, ठीक वैसे ही अब बस्ती जिले से भी एक चौंकाने वाला मामला उजागर हुआ है।

दुबौलिया थाना क्षेत्र में एक महिला अपने ही होने वाले दामाद के साथ घर से फरार हो गई है। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है।

परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर महिला और युवक की तलाश शुरू कर दी है। पूरा मामला सोशल मीडिया से लेकर गांव की चौपालों तक चर्चा का विषय बना हुआ है।

चार महीने पहले तय हुआ था रिश्ता, फिर शुरू हुई नजदीकियां

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुबौलिया इलाके के रहने वाले युवक का रिश्ता चार महीने पहले गोंडा जिले की एक युवती से तय हुआ था। दोनों परिवारों में खुशी का माहौल था।

पहले तो लड़की और लड़के के बीच बातचीत होती रही, लेकिन धीरे-धीरे लड़की की मां भी युवक से बातें करने लगी। शुरुआत में घरवालों ने इस पर ध्यान नहीं दिया, पर समय के साथ दोनों के व्यवहार में बदलाव देखकर शक गहराने लगा।

परिजनों के अनुसार, जब इस असामान्य बातचीत का सच सामने आया, तो लड़की वालों ने युवक के साथ अपनी बेटी का रिश्ता तोड़ दिया और कहीं और उसका विवाह तय कर दिया। शादी मई में होनी थी, लेकिन युवक और उसकी होने वाली सास के बीच बातचीत जारी रही। तीन दिन पहले अचानक युवक अपनी सास के साथ गायब हो गया।

पुलिस कर रही तलाश, मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ

परिजन काफी देर तक खुद ही तलाश करते रहे, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला, तो उन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने युवक के घर और संभावित ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन दोनों का कुछ पता नहीं चला।

पुलिस का कहना है कि मोबाइल लोकेशन ट्रैक की जा रही है और टीमें गठित कर दी गई हैं। हालांकि, दोनों के मोबाइल फोन बंद होने के कारण तलाशी अभियान में दिक्कतें आ रही हैं।

गौरतलब है कि कुछ समय पहले अलीगढ़ में भी ऐसा ही मामला सामने आया था, जब एक सास अपने होने वाले दामाद के साथ फरार हो गई थी। बस्ती की यह घटना उसी की तरह रिश्तों की मर्यादा को तार-तार करती नजर आ रही है।

स्थानीय लोग इस घटना को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं और परिवारों में गहरा आक्रोश देखने को मिल रहा है। पुलिस ने जल्द दोनों को बरामद करने और पूरे मामले का खुलासा करने का भरोसा दिलाया है।

See also  हल्द्वानी : मुखानी थाना क्षेत्र की साढ़े 18 बीघा जमीन सरकार में निहित
error: Content is protected !!