राजा रघुवंशी जैसा हत्याकांड; इस बार सोनम नहीं मनीषा बनी हत्यारिन, प्रेमी की मदद से पति को मारकर नदी में फेंका

Share the News

तीन बच्चों की मां एक महिला ने अपने शादीशुदा प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की रस्सी से गला घोंटकर की हत्या

महाराष्ट्र। ठाणे जिले में इंदौर के राजा रघुवंशी जैसा हत्याकांड सामने आया है। तीन बच्चों की मां एक महिला ने अपने शादीशुदा प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी।

इतना ही नहीं जब पति ने विरोध किया तो उसने उसकी पिटाई भी की। इसके बाद पति के शव को उल्हास नदी में फेंक दिया।

इस घटना से शहर में हड़कंप मच गया है और पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, बदलापुर पश्चिम में रहने वाला एक 44 वर्षीय व्यवसायी किसन परमार अपनी पत्नी मनीषा परमार और तीन बच्चों के साथ रहता था। उसे अक्सर व्यापार के सिलसिले में शहर से बाहर जाना पड़ता था।

इसी दौरान उसकी पत्नी का उसी बिल्डिंग में रहने वाले एक शादीशुदा व्यक्ति लक्ष्मण भोईर (36) के साथ प्रेम प्रसंग हो गया। इस पर किसन परमार ने अपनी पत्नी से उसके अवैध संबंधों को लेकर पूछताछ की थी। इसके बाद दोनों में अक्सर झगड़ा होने लगा।

पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार आधी रात को जब पति सो रहा था, तभी पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर इस क्रूर वारदात को अंजाम दिया।

उन्होंने पति की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद उन्होंने शव को गद्दे में लपेट दिया। उन्होंने शव को मोटरसाइकिल पर लादकर बदलापुर के वलावली पुल के पास उल्हास नदी में फेंक दिया। इसके बाद दोनों मौके से फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। पुलिस और दमकल की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला गया। इस मामले में बदलापुर पश्चिम पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।

आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103(1) (हत्या) और 238 (अपराध के सबूतों को मिटाना) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

बदलापुर पश्चिम पुलिस स्टेशन के पुलिस अधिकारी किशोर शिंदे ने बताया कि पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके विवाहित प्रेमी दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना की इलाके में चर्चा है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।

मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में हुई राजा रघुवंशी की हत्या इसी तरह हुई थी। बीते जून महीने में राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम रघुवंशी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी थी।

See also  अल्मोड़ा : उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय (UOU) द्वारा शैक्षणिक शीतकालीन सत्र जनवरी-2026 के लिए नवीन प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ
error: Content is protected !!