नैनीताल : वन विभाग व विद्युत विभाग कर्मचारियों द्वारा पेड़ो को काटकर विद्युत लाइन को किया गया दुरुस्त

Share from here

नैनीताल के मल्लीताल स्टाफ हाउस क्षेत्र में साईं मंदिर के समीप बिजली के क्षतिग्रस्त तारो को पेड़ काटकर किया दुरुस्त

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। मल्लीताल में स्टाफ हाउस क्षेत्र में बिजली की तार पेड़ में आ रही थी जिसमे लोगों पर खतरा बना हुआ था जिसे वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा पेड़ को काटकर विद्युत विभाग की कर्मचारियों ने विद्युत लाइन को दुरुस्त कर दिया गया।

See also  हल्द्वानी-रुद्रपुर हाईवे पर भीषण हादसा, दो गाड़ियों में आमने-सामने भीषण टक्कर, कार जलकर राख, वीडियो....

    बता दे की बीते दिनों बारिस और तेज हवाओं के चलते स्टाफ हाउस साईं मंदिर के समीप विधुत के तारों में लटक रही टहनियों को सभासद रमेश प्रसाद द्वारा स्थानीय लोगों को हो रही दिक्कतों के अनुरोध पर हैडल विभाग तथा वन विभाग के सहयोग से स्टाफ हाउस कंपाउंड मे साई मन्दिर से उपर बीते दिनों बिजली गिरने से क्षतिग्रस्त पेड़ की टहनियों को विधुत के तारो को हटवाकर ल उक्त पेड़ को कटवाया गया।

ताकि क्षेत्र की जनता को सम्भावित करंट लगने के खतरे से बचाया जा सके। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने विधुत विभाग और सभासद का आभार व्यक्त किया है।


Share from here
error: Content is protected !!