रिपोर्टर – बलवंत सिंह रावत
रानीखेत। भारत सरकार, गृह मंत्रालय के तत्वाधान में व अमित कुमार, महानिरीक्षक सीमान्त मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल रानीखेत (उत्तराखंड) के निर्देशन में “मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस ” के अवसर पे सीमांत मुख्यालय रानीखेत में दिनांक 29.08.2025 से 31.08.2025 तक राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन किया जा रहा है ।
जिसके अंतर्गत सीमांत मुख्यालय रानीखेत में आज दिनांक 28.08.2025 को स्कुली बच्चों एवं आम नागरिकों को राष्ट्रीय खेल दिवस के प्रति जागरुक करने हेतु साईकिल रैली का आयोजन किया गया ।
साईकिल रौली का शुभारंभ श्री दुर्गा बहादुर सोनार (उप महानिरीक्षक) सीमांत मुख्यालय रानीखेत के द्वारा किया गया ।
साईकिल रौली का आयोजन सीमांत मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल, परिसर के मुख्य द्वार से गनीयाधौली होते हुए गांधी चौक, रानीखेत बाजार, सोमनाथ ग्राउंड से होते हुए सशस्त्र सीमा बल परिसर में समापन किया गया ।
रैली का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों एवं स्कुली बच्चों के बीच राष्ट्रीय खेल दिवस के इस वर्ष के नारे “हर गली हर मैदान खेले सारा हिंदुस्तान” व “खेलें भी खीले भी” का प्रचार प्रसार करना व स्वास्थ के प्रति जागरुक करना था।
इस आयोजन में दुर्गा बहादुर सोनार (उप महानिरीक्षक), श्री देबासिस पाल (कमांडेंट), कुमार सुंदरम (द्वितीय कमान अधिकारी), अनिल कुमार जोशी (उप कमांडेंट), प्रभाकर (उप कमांडेंट), जसवीर सिंह, (अधिशासी अभियंता), संजीव डिमरी (सहायक कमांडेंट), राहुल कुमार राय (सहायक कमांडेंट), गोविंद सिंह बोरा (सहायक कमांडेंट) व अन्य जवानों ने प्रतिभाग किया |
