महाविद्यालय रानीखेत में छात्र संघ चुनाव 2025 हेतु नामांकन प्रक्रिया सम्पन्न

Share the News

एस.एस.जे.डी.डब्ल्यू.एस.एस.एस. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रानीखेत में छात्र संघ चुनाव 2025 हेतु नामांकन प्रक्रिया सम्पन्न

रिपोर्टर – बलवंत सिंह रावत 

रानीखेत। एस.एस.जे.डी.डब्ल्यू.एस.एस.एस. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रानीखेत में छात्र संघ चुनाव 2025 के लिए नामांकन प्रक्रिया आज शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई।

निर्धारित समयानुसार सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक नामांकन दाखिल किए गए। इस अवधि में कुल 11 अभ्यर्थियों ने विभिन्न पदों के लिए अपने नामांकन पत्र प्रस्तुत किए।

नामांकन प्रक्रिया महाविद्यालय निर्वाचन अधिकारी एवं समिति की देखरेख में, पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ सम्पन्न हुई।

महाविद्यालय के प्राचार्य तथा चुनाव समिति के सदस्यों ने संपूर्ण प्रक्रिया का पर्यवेक्षण किया। छात्रों में उत्साहपूर्ण भागीदारी देखने को मिली, जो महाविद्यालय परिसर में लोकतांत्रिक परंपरा और नेतृत्व भावना को सुदृढ़ बनाती है।

आगामी चरणों—नामांकन पत्रों की जाँच, नाम वापसी, प्रत्याशियों की अंतिम सूची, प्रचार-प्रसार और मतदान—को निर्धारित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार सम्पन्न किया जाएगा।

See also  देहरादून में जल संरक्षण एवं संवर्धन पर हुई कार्यशाला में पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने किया प्रतिभाग
error: Content is protected !!