रानीखेत। रसायन विज्ञान के शिक्षण एवं शोध में गुणवत्ता उन्नयन के उद्देश्य से राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रानीखेत के रसायन विज्ञान विभाग एवं MetaCHEM Academy के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 4 जुलाई 2025 (शुक्रवार) को “रासायनिक संरचना चित्रण” विषयक विशेष ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ. प्रसून के. जोशी ने बताया कि यह कार्यशाला स्नातक, परास्नातक, शोधार्थी एवं अध्यापकों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी। उन्होंने कहा,
“इस कार्यशाला में रासायनिक संरचना चित्रण के आधुनिक सॉफ्टवेयर का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, जिससे प्रतिभागियों की व्यावहारिक दक्षता और आत्मविश्वास में वृद्धि होगी।”
ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ. भारत पांडे ने जानकारी दी कि कार्यशाला में 2D एवं 3D संरचना निर्माण, रिएक्शन मैकेनिज्म चित्रण, IUPAC नामकरण तथा बायोमॉलिक्यूल्स के चित्रण पर विशेष सत्र आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा,
“कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों और शोधार्थियों को रसायन विज्ञान के तकनीकी पक्ष से गहराई से परिचित कराना तथा उन्हें शोध एवं शिक्षण में नई दृष्टि प्रदान करना है।”
महाविद्यालय के प्राचार्य एवं कार्यक्रम के पैट्रन प्रो. पुष्पेश पांडे ने कहा,
“हमारा निरंतर प्रयास है कि विद्यार्थी वैश्विक प्रतिस्पर्धा में सशक्त बनें। इस प्रकार की कार्यशालाएं उनके शैक्षिक ज्ञान को व्यवहारिक अनुभव से जोड़ने का सशक्त माध्यम हैं।”
कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएं:
🔹 रासायनिक संरचना चित्रण हेतु नवीनतम सॉफ्टवेयर का परिचय एवं उपयोग
🔹 2D से 3D मॉडल रूपांतरण और नामकरण की प्रक्रिया
🔹 रिएक्शन तथा मेकेनिज्म का प्रायोगिक प्रदर्शन
🔹 बायोमॉलिक्यूल्स एवं पॉलीमर्स का चित्रण
🔹 थिन लेयर क्रोमैटोग्राफी (TLC) और सैद्धांतिक स्पेक्ट्रा का अवलोकन
कार्यशाला में मुख्य वक्ता डॉ. सैयद जाहिद हसन होंगे, जिन्हें रसायन विज्ञान में दो दशकों से अधिक का अनुभव है तथा जिन्होंने कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मंचों पर विशेषज्ञ के रूप में योगदान दिया है।
