रानीखेत। वर्षों से पर्यावरण संरक्षण को संदेश दे रहे पांडे दम्पति में क इस बार भी दो सौ इकावन वृक्षों रोपण किया. उन्होंने इस मुक्तिधाम रानीखेत में वृक्षारोपण किया।
जिसमें, बाँझ, उटीश मैशाक्षी आँवला, व जा\मुन निम्न साट प्रजाति के पौधे लगाये, सतीश चन्द्र पाण्डेय व उनकी पत्नी सोचती लीलादेवी प्रकृति के पति इतनी आस्था रखते है कि धरती पर हरयाली फैलाने के इस काम को घरेलू कार्य की तरह करते है।
2011 से 2016 तक रानीखेत मुक्तिधाम में विभिन्न प्रजाति के पौधे लगा चुके है गतवर्ष जंगल की आग मुक्तिधाम के कैम्पस में घुसने से जय वृत्त आग की भेट चढ़ गये। पुनः मुक्तिधाम को हरा भरा जंगल बनाने का संकल्प लिया।
