रानीखेत : ककलासो जीनापानी में 54 वर्षों बाद रामलीला का आयोजन, कुंभकरण और मेघनाथ का किया वध

Share the News

रानीखेत। सांस्कृतिक रामलीला कमेटी ककलासो जीनापानी में 54वर्षों बाद आयोजित हो रही रामलीला में जहां एक ओर जनसैलाब उमड़ रहा है।

वहीं पात्रों द्वारा किए जा रहे अभिनय को खूब सराहना मिल रही है।

28 मई से शुरू हुई रामलीला के 10 वें दिन कुंभकरण का वध श्री राम द्वारा और मेघनाथ वध लक्ष्मण द्वारा किया गया।

रामलीला के मुख्य अतिथि रहे पूर्व डीएसपी क्राइम तारा दत्त वैला का कमेटी के अध्यक्ष हेम चन्द्र हरबोला,संरक्षक कृपाल रौतेला,सुरेश अस्वाल,ऊषा देवी,नवीन करगेती द्वारा राम पटका और राम विग्रह देकर किया गया। तारा दत्त वैला ने कमेटी को 25 हजार पांच सौ इक्कयावन रुपए भी सहयोग के रूप में प्रदान किए।

रामलीला का संचालन कर रहे दीपक करगेती ने बताया कि यह ककलासो के लिए गौरवान्वित करने वाला पल है कि हम इस धरा पर एक बार फिर राम काज को करने में सफल रहे हैं।

जिसके लिए समस्त क्षेत्रवासियों और अप्रवासी परिवारों का विशेष आभार जो अपार सहयोग इस रामलीला को प्रदान कर रहे हैं।

अध्यक्ष हेम चन्द्र हरबोला ने बताया कि आज रावण वध के बाद कल समस्त क्षेत्रवासियों का राम के राज्याभिषेक पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है।

सचिव चंदन बिष्ट ने बताया कि प्रत्येक वर्ष इसी भांति प्रभु राम के कार्य को किया जाएगा।

See also  नैनीताल : उच्च न्यायालय ने 600 करोड रुपए के राशन घोटाले को लेकर दायर जनहित याचिका पर की सुनवाई
error: Content is protected !!