रानीखेत : कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधायक नैनवाल के विरुद्ध कोतवाली में दी तहरीर

Share the News

 कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नैनीताल बीजेपी सोशल मीडिया हैंडल के संचालक और रानीखेत विधायक नैनवाल के विरुद्ध रानीखेत कोतवाली में दी तहरीर।

रिपोर्ट- बलवन्त सिंह रावत 

रानीखेत। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी, नैनीताल द्वारा अपने सोशल मीडिया हैंडल से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व विधायक रानीखेत व कांग्रेस वर्किंग कमेटी के विशेष आमंत्रित सदस्य करन माहरा के विरुद्ध आपत्तिजनक पोस्ट किए जाने और उस पोस्ट को रानीखेत विधायक डॉ० प्रमोद नैनवाल द्वारा अपने सोशल मीडिया हैंडल से साझा (शेयर) किए जाने से नाराज़ रानीखेत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रानीखेत कोतवाली में तहरीर देकर प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया है।

बता दे कि दी गई तहरीर मे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी, नैनीताल के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से करन माहरा के विरुद्ध अत्यंत आपत्तिजनक, मानहानिकारक एवं असंसदीय पोस्ट की गई है। वही उसी पोस्ट को रानीखेत के विधायक डॉ० प्रमोद नैनवाल द्वारा अपने सोशल मीडिया हैंडल से साझा (शेयर) किया गया, जिससे यह सामग्री व्यापक रूप से प्रसारित हुई है। जिससे उस पोस्ट एवं उसके शेयर किए जाने से करन माहरा की सामाजिक एवं राजनीतिक प्रतिष्ठा को गंभीर क्षति पहुँची है तथा समाज में भ्रम, वैमनस्य एवं अशांति फैलने की प्रबल संभावना उत्पन्न हुई है। यह कृत्य कानूनन अपराध की श्रेणी में आता है।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी गई तहरीर में आगे अनुरोध किया है कि भारतीय जनता पार्टी, नैनीताल के संबंधित सोशल मीडिया हैंडल के संचालक एवं पोस्ट को साझा करने वाले रानीखेत विधायक डॉ० प्रमोद नैनवाल के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर विधिसम्मत आवश्यक कार्रवाई की जाए।

ज्ञापन देने वालों में महिला जिलाध्यक्ष गीता पवार, महिला नगर अध्यक्ष नेहा माहरा, यूथ अध्यक्ष अंकिता पंत, कॉर्डिनेटर कुलदीप कुमार, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल सिंह देव, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख प्रेम अधिकारी, मोहन सिंह बिष्ट, प्रमोद पाल, कुसुम बिष्ट, इंदिरा रावत, संगीता डोगरा, कल्पना सहित काग्रेंसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

See also  सामाजिक कार्यकर्ता संजय पाण्डे के सतत प्रयासों से टूटी प्रशासनिक चुप्पी — अब माताओं को नहीं पड़ेगा भटकना
error: Content is protected !!