रानीखेत : शौर्य दिवस 2025 के अवसर पर “शौर्य रन” का आयोजन

Share the News

रिपोर्टर – बलवंत सिंह रावत 

रानीखेत। शौर्य दिवस 2025 के उपलक्ष्य में कुमाऊँ रेजिमेंटल सेंटर, रानीखेत में “शौर्यवीर रन” का आयोजन नर सिंह स्टेडियम में बड़े उत्साह और जोश के साथ किया गया।

इस आयोजन का उद्देश्य सैनिकों, परिवारजनों एवं स्थानीय नागरिकों में फिटनेस, देशभक्ति तथा आपसी सौहार्द की भावना को प्रोत्साहित करना था।

इस दौड़ का आयोजन तीन श्रेणियों में किया गया — 10 किलोमीटर, 5 किलोमीटर एवं 3 किलोमीटर।

कार्यक्रम में लगभग १२०० पुरुष, महिलाएँ एवं बच्चे उत्साहपूर्वक सम्मिलित हुए।

दौड़ की फ्लैगिंग ऑफ उत्साहपूर्ण माहौल में की गई, जिसके साथ ही प्रतिभागियों ने पूरे जोश और ऊर्जा के साथ दौड़ में भाग लिया।

दौड़ समाप्ति के उपरांत विजेताओं को नकद पुरस्कार एवं पदक प्रदान किए गए।

10 किलोमीटर श्रेणी में निम्नलिखित प्रतिभागी विजेता रहे:
1️⃣ मनोज जोशी – प्रथम स्थान
2️⃣ अभिषेक मलिक – द्वितीय स्थान
3️⃣ रोहित यादव – तृतीय स्थान

विजेताओं को ब्रिगेडियर संजय कुमार यादव, वीएसएम, कमांडेंट कुमाऊँ रेजिमेंटल सेंटर द्वारा पुरस्कार एवं पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के सफल संचालन में केंद्र के अधिकारी, जेसीओ, अन्य सैनिक, परिवारजन एवं स्थानीय नागरिकों का विशेष योगदान रहा। समापन अवसर पर ब्रिगेडियर संजय कुमार यादव ने सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन न केवल शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देते हैं, बल्कि आपसी एकता, अनुशासन और देशभक्ति की भावना को भी सुदृढ़ करते हैं।

See also  अल्मोड़ा : आज़ादी मनाने का अत्भुत उदाहरण है मानिला देवी मंदिर पर लगने वाला मेला
error: Content is protected !!