अल्मोड़ा : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर भिकियासैण में आकर्षक झांकियां का मंचन

Share the News

रिपोर्टर – शंकर फुलारा 

अल्मोड़ा। भिकियासैण में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर यहाँ बाबा बाड्नाथ सोसायटी व क्षेत्र के ग्राम वासी और दुकानदारों ने श्री कृष्ण की विभिन्न लीलाओं की झांकियां निकाली और तिराहे पर संगीत नाटिका के माध्यम से स्कूली बच्चों ने कृष्ण जन्म और मथुरा से वृन्दावन छोड़ने का मंचन किया जो बहुत ही आकर्षक और रोचक रहा।

झांकियों के साथ भजन व कृष्ण लीलाओं के गाने चल रहे थे साथ में सभी लोगों को प्रसाद भी दिया गया।

इस आयोजन में गोपाल बिष्ट उपाध्यक्ष व्यापार संघ और नरेश बिष्ट नाके का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में बालम नाथ, पुष्कर सिंह, लीला बिष्ट, पूजा बिष्ट, जानकी रावत आदि तमाम संगठन और समाजसेवी, क्षेत्रवासियों ने सहयोग किया।

See also  अल्मोड़ा : महाविद्यालय तल्ला सल्ट में बी०ए० पाठ्‌यक्रम को अस्थाई सम्बद्धता विस्तारण प्रदान किये जाने हेतु किया गया निरीक्षण
error: Content is protected !!