हल्द्वानी : पंचायत चुनाव में समाजसेवा बनाम धनबल: उमा निगल्टिया की दमदार दावेदारी

Share the News

पंचायत चुनाव में समाजसेवा बनाम धनबल: उमा निगल्टिया की दमदार दावेदारी

 घर-घर प्रचार, हर दिल में विकास की बात – उमा निगल्टिया ने पकड़ी रफ्तार

निगल्टिया परिवार की सामाजिक छवि ने मजबूत की उमा की चुनावी जमीन

नामांकन से ही मैदान में डटीं उमा, रामड़ी की जनता बोली- चाहिए बदलाव

धनबल के सामने जनबल, उमा निगल्टिया को मिल रहा अपार समर्थन

समाजसेवी परिवार की बहू, जनता की पहली पसंद उमा निगल्टिया

हल्द्वानी। रामड़ी आनसिंह पनियाली क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य की प्रत्याशी उमा निगल्टिया की दावेदारी से चुनाव रोमांचक हो गया है।

क्षेत्र में मिल रहे अपार जन समर्थन ने यह साबित किया है कि इस बार रामड़ी आनसिंह की जनता क्षेत्र में विकास की खातिर वोट करेगी। और धनबल और छल प्रपंच पीछे छूट जायेगा।

ग्रामीण क्षेत्र की जनता समाजसेवा से जुड़े निगल्टिया परिवार को जिला पंचायत सीट पर विजयी बनाने का इरादा लिये है।

चुनाव प्रचार के लिये इन दिनों उमा निगल्टिया अपने समर्थकों व शुभचिन्तकों के साथ क्षेत्र में घर-घर जाकर बड़े बुजुर्गों, मातृशक्ति और युवा वोटर्स को अपना विकास का विजन पहुंचा रही हैं।

उमा साफ कह रही हैं कि वो बगैर किसी पक्षपात के विकास के विजन के साथ चुनाव के मैदान में हैं।  

उमा के वादों ने रामड़ी आनसिंह की जनता में जगाई उम्मीद

जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी उमा निगल्टिया कहती हैं कि अगर क्षेत्र की जनता ने उन्हें विश्वास जताकर विजयी बनया तो वो अपने क्षेत्र को मूलभूत समस्याओं से निजात दिलाने में अपना 100 प्रतिशत देंगी।

फिर चाहे वह सड़क हो या फिर सोलर लाईट, पेयजल की समस्या हो या लावारिश पशुओं की समस्या या नशे की गर्त में धंसती युवा पीढ़ी को बचाने की मुहिम…

यही वजह है कि इन दिनों चुनाव प्रचार के लिए उमा निगल्टिया रामड़ी आनसिंह पनियाली के जिस भी गांव में जा रही हैं तो लोगों का उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है।

क्षेत्र की जनता दो टूक कह रही है कि पिछले पांच साल में क्षेत्र का जो विकास होना चाहिए था वो नहीं हो सका। ऐसे में परिवर्तन के तौर पर सशक्त विकल्प बनकर उमा निगल्टिया सामने आई हैं।

जबकि इस सीट पर दूसरे प्रत्याशी की दावेदारी शंकाओ से घिरी है। खुद उनके समर्थक असमंजस में हैं कि उनका नेता चुनाव लड़ेगा या नहीं।

ऐसे में नामांकन के दिन से मजबूत इरादों के साथ चुनावी मैदान में डटी उमा निगल्टिया सशक्त विकल्प के रूप में उभरी हैं।

उनके साथ क्षेत्र के लोग विकास की उम्मीद और भरोसे को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। 

उमा की सबसे बड़ी ताकत समाजसेवा से जुड़ा उनका परिवार

पंचायत चुनावों के रण में जहां अधिकतर उम्मीदवार धन बल और छल प्रपंच से चुनाव जीतने की फिराक में हैं तो वहीं जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी उमा निगल्टिया की सबसे बड़ी ताकत उनका समाजसेवी परिवार है।

उमा के जीवनसाथी लाखन निगल्टिया क्षेत्र में समाजसेवा का बड़ा नाम है। बतौर ब्लाॅक प्रमुख और जिला पंचायत सदस्य रहते लाखन निगल्टिया ने क्षेत्र को विकास के नये आयाम दिये।

आज भी उमा जिन क्षेत्रों में प्रचार के लिए पहंुच रही हैं वहां लगे विकास के पत्थर और बोर्ड साफ गवाही दे रहे हैं कि लाखन निगल्टिया ने किस शिद्दत से अपने कर्तव्यों को निभाया। वहीं लाखन निगल्टिया के बड़े भाई सुरेन्द्र निगल्टिया करीब 10 सालों तक कुरिया गांव के प्रधान रह चुके हैं।

उत्तराखण्ड क्रान्ति दल के कद्दावर नेता डा. नारायण सिंह जंतवाल, भीमताल के पूर्व ब्लॉक प्रमुख राम सिंह जंतवाल और हल्द्वानी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख लाल सिंह क्वीरा से भी निगल्टिया परिवार का खास नाता है।

ऐसे में उमा निगल्टिया की दावेदारी महज एक राजनीतिक प्रयास नहीं है बल्कि समाजसेवा का एक अटूट विकल्प भी है। 

यही वजह है कि रामड़ी आनसिंह पनियाली की जनता इस बार परिवर्तन के इरादे से समाजसेवी निगल्टिया परिवार की बहू उमा निगल्टिया को जिला पंचायत सदस्य की जिम्मेदारी देने को आतुर है।

हालाकि जनता का फैसला क्या होगा यह आने वाली 28 जुलाई को मतपेटियों में कैद होगा और 31 जुलाई को यह साफ हो जायेगा कि जनता ने किसे जीत का सेहरा पहनाकर अपना नेता चुना है।

See also  पहलगाम के गुनहगारों पर कहर बनकर टूट पड़े सुरक्षाबल, अब तक 7 आतंकियों के घरों को उड़ाया
error: Content is protected !!