दुल्हन सात फेरे लेने को तैयार और दूल्हे की मौत, नाचते बाराती चीखते रह गए

Share the News

दर्दनाक खबर ने शादी का जश्न को मातम में बदला,दूल्हे की 7 फेरे लेने से कुछ घंटे पहले ही मौत

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक परिवार में शादी की खुशियां चल रही थीं। घर में दुल्हन के आने का इंतजार हो रहा था। लेकिन इस बीच आई एक दर्दनाक खबर ने शादी का जश्न को मातम में बदल दिया।

दरअसल, दूल्हे की 7 फेरे लेने से कुछ घंटे पहले ही मौत हो गई। इस घटना से दोनों ही परिवार में कोहराम मच गया। किसी को समझ ही नहीं आया कि यह क्या हो गया।

दरअसल, बागपत जिले के सरूरपुरकलां गांव से दूल्हा सुबोध (25) बारात लेकर दुल्हन को लेने के लिए निकला था। इसी बीच अचानक दूल्हे की तबीयत खराब होने पर दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे किनारे खड़े होकर उल्टी करने लगा।

तभी सामने से आए एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। तुरंत उसकी मौत हो गई। वहीं टक्कर मारने के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

हादसे की खबर लगते ही जांच अधिकारी दीक्षित त्यागी टीम के साथ मौके पर पुलिस पहुंचे। लेकिन आरोपी चालक भाग चुका था।

फिलहाल पुलिस ट्रक का पता लगाने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

बता दे कि पेशे से फिजियोथैरेपिस्ट सुबोध की बारात रविवार को सरूरपुरकलां गांव में पहुंच चुकी थी। बारातियों को लड़की वाले स्वागत कर रहे थे।

उनको चाय-नाश्ता भी करा चुके थे। बस इंतजार सिर्फ दूल्हे का था, जो कुछ देर में वहां पहुंचना था। दुल्हन और उनके परिवार को इस का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार था।

दुल्हन के घर भी खुशियां मनाई जा रहीं थीं, बैंड-बाजे बजाए जा रहे थे, लेकिन कुछ देर बाद जब पता चला कि सुबोध का एक्सीडेंट हो गया और अस्पताल में उनकी मौत भी हो गई तो किसी को इस बात पर यकीन ही नहीं हुआ। लेकिन सच था…जिसने हर किसी को दुखी कर दिया।

See also  हल्द्वानी : चैन स्नैचिंग के आरोपियों को पुलिस ने उत्तरप्रदेश से किया गिरफ्तार
error: Content is protected !!