रानीखेत महाविद्यालय में “एनएमआर स्पेक्ट्रोस्कोपी” पर तीन दिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन

Share the News

 राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रानीखेत में “एनएमआर स्पेक्ट्रोस्कोपी” पर तीन दिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन

मेटा केम एकेडमी के साथ शैक्षणिक सहयोग में 18 से 20 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आयोजन

रानीखेत। रसायन विज्ञान के विद्यार्थियों और शोधार्थियों के लिए विश्लेषणात्मक शोध क्षमता एवं वैज्ञानिक समझ को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रानीखेत का रसायन विभाग, मेटा केम एकेडमी के शैक्षणिक सहयोग से “एनएमआर स्पेक्ट्रोस्कोपी: सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक दृष्टिकोण” विषय पर एक तीन दिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला आयोजित करने जा रहा है, जिसका आयोजन 18 से 20 जुलाई 2025 तक किया जाएगा।

इस कार्यशाला के माध्यम से प्रतिभागियों को Nuclear Magnetic Resonance (NMR) Spectroscopy की गहराई से जानकारी दी जाएगी—यह तकनीक आधुनिक रासायनिक, जैव-रासायनिक और औषधि अनुसंधान में संरचनात्मक विश्लेषण का एक अत्यंत आवश्यक उपकरण है। कार्यशाला में NMR के मूल सिद्धांत, उपकरणों की कार्यप्रणाली, 1D और 2D स्पेक्ट्रा की व्याख्या, सॉल्वेंट चयन, तथा इसके व्यावहारिक उपयोग पर विशेष चर्चा की जाएगी।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. पुष्पेश पांडे ने इस पहल के पीछे अपनी दृष्टि साझा करते हुए कहा:

“हमारा संस्थान विद्यार्थियों और शिक्षकों को वैश्विक स्तर के वैज्ञानिक उपकरणों से सशक्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस प्रकार की कार्यशालाएं न केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करती हैं, बल्कि ग्रामीण और शहरी भारत दोनों में शोध प्रवृत्ति को भी बढ़ावा देती हैं।”

कार्यशाला समन्वयक डॉ. भारत पांडे, सहायक आचार्य, रसायन विभाग, ने कहा:

“यह कार्यशाला पाठ्यपुस्तक ज्ञान और प्रयोगशाला अनुसंधान के बीच की दूरी को पाटने के लिए तैयार की गई है। हम प्रतिभागियों को वास्तविक स्पेक्ट्रा विश्लेषण और वैश्विक शोध प्रवृत्तियों से परिचित कराना चाहते हैं, जिससे विश्लेषणात्मक रसायन अधिक सुलभ और प्रेरणादायक बन सके।”

मुख्य वक्ता डॉ. सैयद जाहिद हसन (Ph.D., POSTECH, दक्षिण कोरिया) होंगे, जो NMR स्पेक्ट्रोस्कोपी और कार्बनिक रसायन में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्यातिप्राप्त विशेषज्ञ हैं। वे कार्यशाला में सैद्धांतिक समझ और डाटा विश्लेषण आधारित समस्याओं के समाधान पर केंद्रित संवादात्मक सत्र लेंगे।

मेटा केम एकेडमी के निदेशक ने सहयोग को लेकर कहा:

“राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रानीखेत के साथ यह साझेदारी हमारे उस लक्ष्य को सशक्त करती है, जिसके तहत हम उच्च गुणवत्ता वाली वैज्ञानिक प्रशिक्षण को देशभर के शिक्षार्थियों तक पहुँचाना चाहते हैं। यह कार्यशाला प्रतिभागियों को हाथों-हाथ सीखने का अनूठा अवसर प्रदान करेगी।”

कार्यशाला के आयोजन सचिव प्रो. प्रसून जोशी ने कहा:

“ऐसी लक्षित शैक्षणिक गतिविधियाँ विद्यार्थियों की सोच को केवल सिद्धांत से आगे ले जाकर वास्तविक शोध उपयोगिता तक पहुँचा सकती हैं।”

कार्यशाला में भारत भर के स्नातक, परास्नातक विद्यार्थी, शोधार्थी एवं शिक्षक भाग ले सकते हैं। सफल सहभागिता पर मेटा केम एकेडमी द्वारा ई-प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे।

📌 पंजीकरण लिंक: https://forms.gle/Q6fDRC7FrZK9QhuP7
📩 संपर्क: info@metachemacademy.com

यह पहल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रानीखेत की ओर से वैज्ञानिक वातावरण को तकनीकी नवाचारों और डिजिटल रूप से सुलभ प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से समृद्ध करने की दिशा में एक और प्रभावशाली कदम है।

See also  यूसीसी प्रावधानों के विरुद्ध पहाड़ी आर्मी का हस्ताक्षर अभियान को 6 वें दिन मिला, हजारों लोगो का समर्थन
error: Content is protected !!