हल्द्वानी। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ग्रामीण इकाई मुखानी – कुसुमखेड़ा के व्यापारियों द्वारा आज महापंचायत आयोजित की गयी, जिसमें व्यापारियों द्वारा कहा गया कि 2018 में जो सरकार ने वादा कर नोटिफिकेशन जारी किया था कि 10 वर्ष तक नये जुड़े वार्डो से कोई कर नहीं लिया जाएगा।
वो सरकार को लागू करना चाहिए, व्यापारियों ने कहा कि 2028 से व्यापारी स्वयं टैक्स जमा करने को तैयार है लेकिन उससे पूर्व हम टैक्स नहीं देंगे।सरकार अपना वादा निभाये, इस समय व्यापारी अपने को छला महसूस कर रहा है।
महापंचायत में वक्ताओं ने कहा कि अभी तक नगर निगम के नये जुड़े वार्डो में किए किसी तरह की कोई सुविधा नहीं दी गयी है, जैसे पार्किंग की सुविधा, सी सी टीवी कैमरे, सार्वजनिक सौचालय, पेयजल, ड्रेनेज सिस्टम कुछ भी नहीं है तो व्यापारी टेक्स क्यों भरे।
आज की महापंचायत में नगर निगम के पार्षद नीमा भट्ट, और दिनेश बिस्ट, ने कहा कि इस मुद्दे को हमारे द्वारा अन्य पार्षदों से मिलकर बोर्ड बैठक सदन में उठाया जायेगा।
व्यापारियों द्वारा कहा गया कि आज से जनसंपर्क चलाकर सदस्यता अभियान चलाकर इस आंदोलन को तेज करेंगे और जल्द ही नगर निगम का घेराव किया जायेगा।
उसके बाद भी सरकार नहीं मानी तो अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन और बाजार बंदी जैसे कदम उठाने को व्यापारी विवश होगा।
महापंचायत की अध्यक्षता प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि के जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता ने की।संचालन जिला महामंत्री हर्ष वर्द्धन पांडे ने किया, महापंचायत में प्रदेश मंत्री शांति जीना,ग्रामीण अध्यक्ष पवन जोशी, महामंत्री पवन वर्मा,युवा जिलाध्यक्ष प्रदीप सब्बरवाल, महानगर हल्द्वानी अध्यक्ष योगेश शर्मा,महामंत्री मंनोज जायसवाल, संदीप सक्सेना, अतुल प्रताप सिंह, कौशलेंद्र भट्ट, खीमा नंद शर्मा, हरीश कपिल, भास्कर उप्रेती, राजेन्द्र साह, दीपक गुर्रानी, हरीश मठपाल, समय शर्मा, नंदन कांडपाल, नंदाबल्लभ शर्मा, सहित सैकड़ों व्यापारी उपस्थित रहे।
महापंचायत को नगर निगम मेयर पद के प्रत्याशी ललित जोशी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख भोलादत्त भट्ट,स्थानीय व्यापारी प्रदीप कोली,राजीव साह, विनय भट्ट, संदीप जोशी, ने भी संबोधित किया।और हर संघर्ष में सहयोग देने की बात कही।

