महाविद्यालय रानीखेत में पर्यावरण संरक्षण को समर्पित दो कार्यक्रम आयोजित

Share the News

विश्व पृथ्वी दिवस: “हमारी शक्ति, हमारा ग्रह”

रानीखेत। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रानीखेत मेंओ विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर आज जन्तु विज्ञान और वनस्पति विज्ञान विभागों द्वारा पर्यावरण संरक्षण को समर्पित दो कार्यक्रम आयोजित किए गए।

जन्तु विज्ञान विभाग ने स्नातक और परास्नातक छात्रों के लिए एक संगोष्ठी का आयोजन किया, जिसमें प्राध्यापकों ने पर्यावरण संरक्षण के लिए छोटे पर सार्थक कदमों, जैसे अनावश्यक जल और बिजली की बर्बादी रोकने, ऊर्जा के प्रति संवेदनशीलता और जैव विविधता के बेहतर उपयोग पर जोर दिया। विद्यार्थियों ने प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण और भावी पीढ़ियों के लिए धरती को संवर्धित करने के तरीकों पर विचार साझा किए। संगोष्ठी में डॉ. दीपा पाण्डेय, डॉ. निहारिका सिंह बिष्ट, डॉ. अपूर्वा जोशी, शोधार्थी चंचल बिष्ट और हीरा सिंह उपस्थित रहे।

वहीं, वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा स्नातकोत्तर छात्रों के लिए स्वरचित कविता प्रतियोगिता आयोजित की गई। विभागाध्यक्ष डॉ. प्राची जोशी ने इस वर्ष की थीम “हमारी शक्ति, हमारा ग्रह” पर प्रकाश डालते हुए पर्यावरण संरक्षण के लिए व्यक्तिगत और सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया।

प्रतियोगिता में रितु जोशी, मनीषा बिष्ट और कविता आर्या ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. कोमल गुप्ता, डॉ. तनुजा तिवारी और डॉ. आरती चौहान का सराहनीय योगदान रहा।

दोनों कार्यक्रमों का उद्देश्य पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और धरती के संरक्षण के लिए सभी को प्रेरित करना था।

See also  LIC को लगा ₹46,000 करोड़ का तगड़ा झटका, ख़तरे में LIC का भारी निवेश!
error: Content is protected !!