हल्द्वानी मेयर और पार्षद पद के लिए वोटिंग जारी,मतदाओं ने कही यह बात

Share the News

हल्द्वानी। नगर निगम मेयर पद और पार्षद पद के लिए मतदान शुरू हो गया है। हल्द्वानी के खालसा नेशनल बालिका इंटर कॉलेज में मतदाता सुबह लाइन लगाकर अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं।

शहरी क्षेत्र की सरकार को चुनने के लिए वह मतदान केंद्र में पहुंचे हैं उनका कहना है कि शहर का विकास हो सड़क, बिजली, पानी, सीवरेज, बरसातो में नालियों में बहने वाले पानी से निजात मिले, गैस कनेक्शन जैसी मूलभूत सुविधाएं लोगों को समय पर मिले इसको लेकर वह लोग वोट डालने आए हैं।

वहीं प्रशासन द्वारा मतदान केंद्र में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

हल्द्वानी नगर निगम मेयर पद के लिए 10 प्रत्याशी मैदान में है मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है।

कांग्रेस से ललित जोशी तो बीजेपी से गजराज बिष्ट मैदान में है। वहीं 60 वाट में पार्षद पद के लिए 238 पार्षद उम्मीदवार चुनावी मैदान में है।

See also  राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन उत्तराखंड में होना ये पूर्व मुख्यमंत्री स्व० पंडित नारायण दत्त तिवारी की सुदूरवर्ती सोच से संभव - हरीश पनेरू
error: Content is protected !!